Entertainment news

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

Image credits: instagram

अक्टूबर में आया था आदिरुपुष का टीजर

फिल्म आदिपुरुष का टीजर अक्टूबर में आया था। टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर धज्जियां उड़ी थी। लोगों ने खूब क्रिटिसाइस किया था और गलतियां निकाली थी।

Image credits: instagram

आदिपुरुष को बताया था एनिमेटेड फिल्म

फिल्म आदिपुरुष के टीजर में जबरदस्त VFX का यूज किया गया था, जो मेकर्स की सबसे बड़ी गलती थी। लोगों ने इसे एक एनिमेटेड फिल्म बताया था।

Image credits: instagram

प्रभास के लुक पर उठे थे कई सवाल

आदिपुरुष के टीजर में श्रीराम बने प्रभास के लुक पर भी लोगों ने गलतियां निकाली थी। दरअसल, प्रभास के पैरों में खड़ाऊं की जगह सैंडल दिखे थे। 

Image credits: instagram

राक्षसों से लड़ते दिखे थे राम बने प्रभास

आदिपुरुष के टीजर में युद्ध वाले सीन में राम बने प्रभास को राक्षसों को लड़ते दिखाया गया था। जबकि लोक कथाओं में ऐसा चित्रण नहीं है। लोगों का कहना था यह हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है।

Image credits: instagram

प्रभास के मेडिटेशन वाले सीन पर विवाद

आदिपुरुष के टीजर में राम बने प्रभास को पानी में मेडिटेशन करते दिखाया गया था। इस पर भी विवाद हुआ था। लोगों का कहना था कि यह सीन क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्स्ट्रैक्शन का कॉपी है।

Image credits: instagram

आदिपुरुष के VFX की तुलना बच्चों के गेम से हुई थी

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिरुपुष के टीजर को खूब ट्रोल किया गया था। लोगों ने इसके VFX की तुलना बच्चों के गेम टेंपल रन और गेम ऑफ थ्रोन्स तक से की थी।

Image credits: instagram

सीता बनी कृति सेनन के लुक में भी थी गलतियां

आदिपुरुष में कृति सेनन सीता के रोल में है। टीजर में लोगों उनके लुक में भी गलतियां निकाली थी। लोगों को सबसे ज्यादा ऑब्जेक्शन उनके ड्रेसिंग सेंस पर था।

Image credits: instagram

पसंद नहीं आया था आदिपुरुष में हनुमान का लुक

आदिपुरुष के टीजर में भगवान हनुमान का लुक पर खूब विवाद हुआ था। लोगों ने गलती निकालते हुए हनुमान जी द्वारा पहने गए चमड़े के कपड़ों पर ऑब्जेक्शन उठाया था।

Image credits: instagram

लंकेश बने सैफ अली खान

आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकेश के किरदार में हैं। इनके लुक में भी गलतियां निकाली गईं थीं। लोगों ने इसे रिजेक्ट करते हुए इसे रावण नहीं बल्कि खिलजी बताया था।

Image credits: instagram

आदिपुरुष के मेकर्स को किया था ट्रोल

आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स को जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने कई सारे मीम्स भी शेयर किए थे, जिसमें फिल्म का मजाक उड़ाया गया था।

Image credits: instagram