The Kerala Story के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिला धमकी भरा मैसेज, मुंबई पुलिस ने दी सिक्युरिटी

The Kerala Story Crew Member Receives threat. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो The Kerala Story के एक क्रू मेंबर को अनजान शख्स से धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया करवाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) जब से लाइमलाइट में आई है तभी से विवादों में बनी हुई है। अब खबर आ रही है किसी अनजान शख्स ने फिल्म के एक क्रू मेंबर को धमकी भरा मैसेज भेजा है। पुलिस की मानें तो फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक को अनजान नंबर से मैसेज आया। पुलिस के हिसाब से मैसेज में क्रू मेंबर को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी और कहा कि उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया। पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा प्रदान की लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई क्योंकि उन्हें अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

विवादों में The Kerala Story

Latest Videos

5 मई को रिलीज हुई फिल्म The Kerala Story पर अभी भी विवाद जारी है, हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने अपनिंग वीकेंड पर करीब 35.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी फिल्म को कुछ जगहों पर बैन किया जा रहा है। खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 8 मई को शांति बनाए रखने और राज्य में नफरत और हिंसा की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म द केरला स्टोरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल फिल्म पर रोक लगाने वाला पहला राज्य बना। वहीं, दूसरी ओर भाजपा शासित मध्य प्रदेश में फिल्म को कर मुक्त किए जाने के बावजूद इसे लेकर राजनीतिक हंगामा जारी है। बता दें कि फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है, जिन्हें शादी के बहाने इस्लाम में परिवर्तित करने के बाद आईएसआईएस शिविरों में तस्करी किया जाता है।

पश्चिम बंगाल में The Kerala Story बैन पर बोली ममता बैनर्जी

फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि फिल्म को उन सभी सिनेमाघरों से हटा दिया जाए जहां यह दिखाई जा रही है। प्रतिबंध पर रिएक्शन देते हुए फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा- अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी रास्ते अपनाएंगे। हालांकि, हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह के आधार पर होगा। बता दें कि इस फिल्म का केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तीखा विरोध किया, उन्होंने इसे आरएसएस प्रचार कहा। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

आखिर कौन सी है वो वजह जिसके कारण टूटा था अक्षय कुमार-रवीना टंडन का रिश्ता ?

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM