The Kerala Story पश्चिम बंगाल में बैन, ममता बनर्जी ने 'बंगाल फाइल' बनाए जाने की जताई आशंका

Published : May 08, 2023, 07:05 PM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:13 PM IST
The Kerala Story Day 1 Box Office Collection

सार

8 मई को ममता बनर्जी ने 'द केरल स्टोरी' को एक विकृत फिल्म बताया था, जिसका उद्देश्य साउथ स्टेट को बदनाम करना था। वहीं सीएम बनर्जी ने द कश्मीर फाइल की तर्ज पर बंगाल फाइल्स बनाए जाने की आशंका जताई है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क । द केरला स्टोरी ( The Kerala Story) को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया है। एक सीनियर ऑफीसर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। अधिकारी ने फिल्म को कंट्रोवर्सियल बताते हुए कहा कि बैन इस वजह से लगाया है ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि बैन लगाने के बाद फिल्म दिखाने वाले किसी भी थिएटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ममता बनर्जी ने बताया विकृत फिल्म

इससे 8 मई को ममता बनर्जी ने 'द केरल स्टोरी' को एक विकृत फिल्म बताया था, जिसका उद्देश्य साउथ स्टेट को बदनाम करना था।

सिनेमा हॉल मालिकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

एक ब्यूरोक्रेट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''नफरत और संभावित हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए फिल्म को बैन करने का फैसला लिया गया है। वहीं स्टेट में शांति बनाए रखने के लिए सीएम ने द केरला स्टोरी के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी सिनेमा हॉल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''

बंगाल फाइल मेकिंग की जताई आशंका

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह द केरला स्टोरी को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात करेंगी । ममता ने सीपीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि इस मूवी में फैक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है। सीएम यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि  इन  लोगों  ( बीजेपी) का नेक्सट टारगेट पश्चिम बंगाल हो सकता है । ममता बनर्जी ने आशंका जताई कि अब ये लोग हमारे राज्य को टारगेट करते हुए बंगाल फाइल भी बना सकते हैं।

हज़ारों लड़कियों का किया गया धर्म परिवर्तन

सुदीप्तो सेन द्वारा डायेरक्ट 'द केरल स्टोरी' में राज्य में हज़ारों लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें सीरिया जैसे आतंकग्रस्त देशों में भेज दिया गया था। यहां इन लड़कियों को इस्लामिक स्टेट का आंतकी बनने के लिए मजबूर किया गया । यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है।

 

PREV

Recommended Stories

DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?
कौन सी हैं साल 2025 की वो 6 फिल्में, जिन्होंने ओपनिंग वीक में की बंपर कमाई