'The Kerala Story' पर शबाना आजमी ने कहा कुछ ऐसा, जो कंगना रनौत को नहीं आया पसंद, कस दिया तंज

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी की अहम भूमिका है। फिल्म के कंटेंट पर विवाद छिड़ा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर छिड़ा विवाद राजनीतिक गलियारों से होते हुए फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने इस फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को फटकार लगाई है तो वहीं क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उनका समर्थन किया है। हालांकि, अपनी बात रखते हुए उन्होंने शबाना आजमी को ताना भी मारा है और उनका बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

क्या कहा शबाना ने 'द केरल स्टोरी' के विरोध पर

Latest Videos

शबाना आजमी ने शनिवार को एक ट्वीट किया और 'द केरल स्टोरी' का विरोध कर रहे लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "जो लोग 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं, वे वैसे ही गलत हैं, जैसे कि आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध करने वाले गलत थे। जब एक फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन से पास हो गई है तो किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टीट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है।"

कंगना रनौत ने शबाना आजमी का समर्थन कैसे किया?

कंगना रनौत ने शबाना आजमी का समर्थन किया। लेकिन इसके साथ ही 'द केरल स्टोरी' और 'लाल सिंह चड्ढा' के विवाद के बीच का अंतर भी समझा दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह बहुत ही वैलिड पॉइंट है। सिवाय इसके कि 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करने के लिए किसी ने नहीं कहा था, बस लोग इसे कई वजहों से नहीं देखना चाहते थे। सबसे बड़ा कारण यह था कि यह हॉलीवुड की बेहद पॉपुलर पुरानी क्लासिक फिल्म (फ़ॉरेस्ट गम्प) की रीमेक थी, जिसे लोग पहले ही देख चुके थे।"

'द केरल स्टोरी' पर क्यों छिड़ा है विवाद?

'द केरल स्टोरी' इसके टीजर लॉन्च के बाद ही विवादों में आ गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि केरल में 32 हजार लड़कियों को गायब कर इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया और फिर उन्हें ISIS की आतंकी बना दिया गया। विरोध करने वाले इसे संघ परिवार और भाजपा की प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं और केरल की छवि खराब करने का आरोप लगा रहे हैं। फिल्म का प्रदर्शन केरल के कई जिलों में रोका जा चुका है। तमिलनाडु में इसकी रिलीज के दो दिन बाद प्रदर्शन रोक दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इसे राज्य में बैन कर दिया है।

जबर्दस्त कमाई कर रही 'द केरल स्टोरी'

भारी विरोध के बावजूद 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़ और तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

और पढ़ें…

34 साल बाद पियूष मिश्रा का खुलासा, बताया आखिर कैसे उनकी बजाय सलमान खान को मिल गई थी 'मैंने प्यार किया'

भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहते हैं साउथ स्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की भी यह ख्वाहिश

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर अरिजीत सिंह, घटना का वीडियो हो रहा इंटेरनेट पर वायरल

कभी टूथब्रश बनाकर बेचे, अब 12000 CR की संपत्ति का मालिक है प्रोड्यूसर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM