- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 34 साल बाद पियूष मिश्रा का खुलासा, बताया आखिर कैसे उनकी बजाय सलमान खान को मिल गई थी 'मैंने प्यार किया'
34 साल बाद पियूष मिश्रा का खुलासा, बताया आखिर कैसे उनकी बजाय सलमान खान को मिल गई थी 'मैंने प्यार किया'
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अभिनेता और राइटर पियूष मिश्रा की मानें तो सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में प्रेम का किरदार उन्हें ऑफर हुआ था। लेकिन वे इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर सके। उन्होंने इस घटना को एक हादसा बताया है।

पियूष मिश्रा की मानें तो उन्हें 'मैंने प्यार किया' ठुकराने का बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं है। पियूष मिश्रा ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "वो हादसा था, लेकिन मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है।"
पियूष मिश्रा ने घटना को रिकॉल करते हुए कहा, "जब मैं NSD में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था और पासआउट होने के लिए कुछ महीने बचे थे। मेरे डायरेक्टर ने मुझे कमरे में बुलाया। उस वक्त मैं बेहद हसीन लड़का था। अपने समय में मैं बेहद हैंडसम था। मेरी जर्मन जॉ थी और रोमन नोज थी। जब मैं चेंबर में गया तो मेरा परिचय एक जेंटलमैन से कराया गया, जो बड़े डायरेक्टर थे। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। वे अपने बेटे को डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि वे 'मैंने प्यार किया' टाइटल वाली फिल्म बना रहे हैं और उन्होंने लड़की को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब वे मेल लीड की तलाश में NSD आए हैं।"
पियूष मिश्रा ने आगे बताया कि बड़जात्या (सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार) ने उन्हें NSD की पढ़ाई कंप्लीट करते ही जल्दी से जल्दी उनके मुंबई ऑफिस में आकर मिलने के लिए कहा। यहां तक कि NSD के डायरेक्टर भी उन पर उन्हें एक्टिंग का चांस देने पर जोर दे रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
बकौल मिश्रा, "वे बेहद खुश थे। उन्होंने मेरा नाम पूछा। यह भी पूछा कि मैं ग्रैजुएट कब हो रहा हूं। उन्होंने मुझे अपना विजिटिंग कार्ड दिया और तुरंत मुंबई आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं तुरंत उनके प्रभादेवी वाले ऑफिस में आकर मिलूं। मैं कहा ठीक है, मैं आऊंगा। उन्हें मेरे फीचर बहुत पसंद आए थे और मेरे फोटोग्राफ भी लिए थे। 15 दिन बाद एनएफडीसी के डायरेक्टर मुझसे मिले और बोले कि उनके पास मेरे लिए कॉल आया है और मुझे तुरंत ही मुंबई बुलाया है। इसका मतलब एनएसडी बीच में छोड़ना था। मैंने कहा मैं जाऊंगा, लेकिन फिल्म नहीं करूंगा। उस वक्त दिल में बड़ी खटास थी, पता नहीं क्यों दुनिया से नफरत हो गई थी।"
पियूष मिश्रा ने आगे कहा, "मैं तीन साल बाद वहां गया और सुना कि उस फिल्म से सलमान खान पैदा हुए हैं। मैंने सोचा यह अच्छा है। लेकिन मैं पहले चला गया होता तो मैं वैसा काम नहीं कर पाता, जो मैंने बाद में किया। हर किसी की अपनी यात्रा और किस्मत है।"
बता दें कि 'मैंने प्यार किया' 1989 में रिलीज हुई थी, जिसने सलमान खान को रातों रात स्टार बना दिया था। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और इसमें भाग्यश्री, आलोकनाथ, राजीव वर्मा, रीमा लागू और मोहनीश बहल जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका थी।
और पढ़ें…
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर अरिजीत सिंह, घटना का वीडियो हो रहा इंटेरनेट पर वायरल
कभी टूथब्रश बनाकर बेचे, अब 12000 CR की संपत्ति का मालिक है प्रोड्यूसर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।