'Gadar 2' देखना चाहती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सेंसर बोर्ड का आया कॉल तो चौंके अनिल शर्मा

Published : Aug 11, 2023, 08:17 PM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 08:42 PM IST
President Draupadi Murmu

सार

2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल गदर 2 ( Gadar 2 ) 11 अगस्त को रिलीज हुई है । वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गदर 2 देखने की ख्वाहिश जताई है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, President Draupadi Murmu wants to see Gadar 2 । सनी देओल और अमीषा पटेल ( Sunny Deol, Ameesha Patel ) की अवेटेड फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो गई है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्म की स्क्रीनिंग की रिक्वेस्ट की थी ।

दर्शकों को पसंद आई गदर 2

2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल गदर 2 ( Gadar 2 ) 11 अगस्त को रिलीज हुआ है। इस मूवी को लेकर दर्शकों का ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला है । सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर पीरियड एक्शन ड्रामा को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है । वही अब भारत के राष्ट्रपति के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतज़ाम किया जा रहा है ।

राष्ट्रपति मुर्मू के लिए गदर 2 की होगी विशेष स्क्रीनिंग

फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए 'गदर 2' की विशेष स्क्रीनिंग का अनुरोध किया है । फिल्म मेकर की तरफ द्वारा आयोजित यह विशेष स्क्रीनिंग रविवार, 13 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में रखी जाएगी है । उन्होंने कहा, "कल, हमें सेंसर बोर्ड से फोन आया है । उन्होंने हमें बताया कि राष्ट्रपति हमारी फिल्म देखना चाहते हैं। हम सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं । स्क्रीनिंग रविवार को होनी है और पूरी टीम बहुत खुश है।"

'गदर 2' की स्टार कास्ट

तारा सिंह और सकीना को जोड़ी दर्शकों को लुभान में कामयाब रही है । इस मूवी में बचपन में जीते की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने युवा चरणजीत सिंह की भमिका निभाई है। 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, लव सिन्हा, सिमरत कौर, मीर सरवर, रोहित चौधरी और राकेश बेदी ने अहम भूमकाएं निभाई है। 'गदर 2' का म्यूजिक मिथुन ने तैयार किया है, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक मोंटी शर्मा ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें-

नोरा फतेही के साथ डांस करते-करते स्टेज से गिरे सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़