अगर दोनों फिल्मों के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस जोड़ ली जाए तो ये 60 करोड़ के आसपास होती है, जो अक्षय कुमार की कई फिल्मों की कमाई से ज्यादा है। इनमें 'खेल खेल में' (40.36 CR), सरफिरा (22.13 CR), 'बड़े मियां छोटे मियां' (59.17 CR), 'मिशन रानीगंज' (33.74 CR) आदि शामिल हैं, जो हाल ही के सालों में रिलीज हुई हैं।