पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग कार्ड हुआ LEAK, जानें किस दिन होगी कपल की शादी

Published : Mar 06, 2024, 10:01 AM IST
Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda

सार

सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित का वेडिंग कार्ड लीक हो गया है। ऐसे में इस कार्ड को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Card: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बी-टाउन से पॉपुलर कपल में से एक हैं। लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में अब दोनों अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने जा रहे हैं। कृति और पुलकित जल्द ही शादी करने वाले हैं। ऐसे में अब उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। वहीं इस कार्ड को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

ऐसा है कृति और पुलकित का वेडिंग कार्ड

कृति और पुलकित के वेडिंग कार्ड की बात करें तो इसमें प्यार, म्यूजिक और सुंदर सा व्यू दिख रहा है। इसमें दो लोग चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसे ऐसा बनाया गया है कि जैसे घर का कोई सीन हो। पुलकित हाथ में गिटार लिए बालकनी में बैठे हुए हैं और उनके साथ कृति भी नजर आ रही हैं। वहीं उनके आस-पास उनके डॉग्स हैं। वहीं इसमें लिखा है, 'अपने लोगों के साथ इसे सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं हो रहा है। पुलकित और कृति को ढेर सारा प्यार।'

जानिए कब होगी कृति और पुलकित की शादी

इसके साथ ही कृति और पुलकित की वेडिंग डेट भी रिवील हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित और कृति 13 मार्च 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि कृति और पुलकित की फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पढ़ गए थे। वैसे, कृति से पहले पुलकित ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी, जो 11 महीने बाद टूट गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित की हालिया फिल्म 'फुकरे 3' रिलीज हुई। वहीं वे जोया अख्तर की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन सीजन 2' में कैमियो करते नजर आए थे। कृति की बात करें तो वह मई 2024 में फिल्म 'रिस्की रोमियो' में नजर आएंगी। अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी सिंह लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

इस टॉप एक्ट्रेस की हुई YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री, शुरू, यशराज फिल्म्स के CEO ने दी जानकारी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू
कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड