अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी पर भड़कीं अरशद वारसी की बीवी, जानिए क्या है वजह?

सार

जामनगर, गुजरात में हुई अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी पहुंची थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी भड़क गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हाल ही में गुजरात के जामनगर में हुआ। इस मौके पर देश-विदेश की कई हस्तियां वहां नज़र आईं। सेरेमनी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी खास मेहमान बनी। सेरेमनी से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी ने ऐसा कुछ देख लिया कि वे अंबानी फैमिली के इस इवेंट पर भड़ास निकाल रही हैं।

 

Latest Videos

 

अरशद वारसी ने तस्वीर में क्या देख लिया?

दरअसल, इवांका ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में ही इवांका सजे-धजे वैन्यू पर एक बड़े से हाथी के सामने खड़ी नज़र आ रही हैं। इस हाथी का माथा भी सजा हुआ नज़र आ रहा है। मारिया गोरेट्टी ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "मैं अंबानी के सेलिब्रेशन की इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं। मैं नहीं सोचती कि ऐसा किसी भी जानवर के साथ होना चाहिए। खासकर उन जानवरों के साथ जिन्हें रेस्क्यू और रिहैबिलिटेड किया जा रहा हो। यह दिल तोड़ने वाला है कि इस हाथी को शोर और लोगों के बीच एक शो पीस की तरह खड़ा कर दिया गया है।" बता दें कि मारिया गोरेट्टी अरशद वारसी की पत्नी होने के साथ-साथ पूर्व वीडियो जॉकी और एक्ट्रेस भी हैं।

अंबानी के सेलिब्रेशन में जुटे थे 2000 के आसपास मेहमान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-विदेश के 2000 के करीब मेहमान जुटे थे।इनमें इवांका ट्रम्प के अलावा, पॉप स्टार रिहाना, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और उनकी पत्नी जेत्सुन पेमा भी शामिल थीं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर से लेकर साउथ में रजनीकांत, एटली कुमार और राम चरण समेत देशभर की लगभग हर बड़ी हस्ती इस मेगा इवेंट की गवाह बनी, जो 1 मार्च से 3 मार्च तक चला।

और पढ़ें…

ये हैं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट, जो शाहरुख़ खान के कमेंट पर भड़क गईं

कितने रुपए में अंबानी की पार्टी में नाचे SRK, सलमान, आमिर? खुल गया राज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill in Rajyasabha: 'बैठ जाओ, बैठो-बैठ...' आगबबूला हो गए डॉ. राधा मोहन, दे डाली धमकी
Waqf Bill: 'कमल की तरह खिल गए गरीब मुसलमानों के चेहरे' #shorts