Swatantrya Veer Savarkar trailer : अहिंसा से नहीं मिली भारत को आज़ादी ! रणदीप हुडा की मूवी ने बताई सच्चाई

Published : Mar 05, 2024, 06:29 PM IST
Randeep Hooda Weight Loss for film swatantrya veer savarkar

सार

randeep hooda starrer Swatantrya Veer Savarkar trailer release :  स्वातंत्र्य वीर सावरकर के साथ रणदीप हुडा बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Swatantrya Veer Savarkar trailer : रणदीप हुडा की अपकमिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बायोपिक ड्रामा में रणदीप ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई है। इस मूवी का डायरेक्शन भी हुड्डा ने ही किया है। ट्रेलर की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है जो दर्शकों को बताता है कि हम आपको ऐसी कहानी नहीं बताने जा रहे है जो ये बताती है कि भारत को आज़ादी केवल अहिंसा से मिली है।

ट्रेलर में अंकिता लोखंडे का एक सीन

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर एक ऑफीसर के साथ शुरू होता है, जो उन्हें अब तक मिले 'सबसे खतरनाक लोगों' में से एक बताता है। वो वीर सावरकर के बारे में डिटेल में इंफर्मेशन देता है। अंकिता लोखंडे ने सावरकार की पत्नी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में एक सीन में वह सावरकर को चेतावनी देती हैं कि नदी पार करना उनके लिए शुभ नहीं होगा।

दर्शकों को पसंद आए ज़बरदस्त डॉयलॉग

इसके बाद ट्रेलर में वीर सावरकर को अंधेरी जेल में बंदी बनाकर रखा गया था । पीछे कॉमेंट्री चलती रहती है, इसमें वीर सावरकर कहते हैं, पहली बार किसी को दो जन्मों तक जेल की सज़ा सुनाई गई है। "भगवान ने मुझे एक जीवन दिया लेकिन जज ने मुझे दो जीवन दिए।"

 

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर पर दर्शकों ने ज़बरदस्त रिएक्शन दिए हैं। एक शख्स ने कहा, "रोंगटे खड़े हो गए...रणदीप को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।" दूसरे दर्शक ने कहा, “ओह गॉड, ये बेहद दमदार ट्रेलर है। बस तीसरे नेटीजन्स ने कहा “ट्रेलर बेहद शानदार है। ऐसा लगता है कि फिल्म उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करेगी।''

रणदीप हुडा ने लिखी फिल्म की स्क्रिप्ट

स्वातंत्र्य वीर सावरकर को रणदीप हुडा के साथ उत्कर्ष नैथानी ने डायरेक्ट किया है । इसका प्रोडक्शन आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुडा फिल्म्स के साथ लीजेंड स्टूडियो और अवाक फिल्म्स ने किया है।

ये भी पढ़ें-

7 बार गैर जमानती वारंट के बाद जया प्रदा ने अचानक किया सरेंडर, पहुंची कोर्ट, मिली राहत

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग