7 बार गैर जमानती वारंट के बाद जया प्रदा ने अचानक किया सरेंडर, पहुंची कोर्ट, मिली राहत

Published : Mar 05, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 09:29 AM IST
jaya prada surrender in rampur court

सार

Jaya Prada Surrender In Rampur Court. फरार घोषित एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने खुद को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आदेशानुसार उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से फरार घोषित बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) ने आखिरकार खुद को सरेंडर कर दिया है। बता दें कि उनके खिलाफ 7 बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, फिर भी वे सुनवाई में मौजूद नहीं हुई। अब खबर है कि चुनाव आचार संहित उल्लंघन से जुड़े 2 मामलों में फरार घोषित जया प्रदा अचानक रामपुर कोर्ट पहुंची और खुद को सरेंडर किया। हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें बाद में सशर्त जमानत दे दी गई और 20 हजार रुपए की 2 जमानत राशि जमा करने के आदेश भी दिए गए। इतना ही नहीं कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी वारंट भी वापस ले लिए है। वहीं, अदालत ने कहा है कि उन्हें हर तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहना होगा। जया प्रदा ने अदालत को विश्वास दिलाया कि वह मौजूद रहेंगी। खबरों की मानें तो मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।

आखिर क्या है जया प्रदा से जुड़ा पूरा मामला

रिपोर्ट्स की मानें तो जया प्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार थी। हालांकि, चुनाव में वो समाजवादी पार्टी के आजम खान से हार गई थीं। इस दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए थे। आपको बता दें कि जया प्रदा 2004-2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर लोकसभा के लिए चुनी गईं, पर बाद में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

जया प्रदा के बारे में

जया प्रदा जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिट फिल्मों से की। फिर उन्होंने फिल्म सरगम से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके हीरो ऋषि कपूर थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उन्होंने जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, सनी देओल, शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

ये भी पढ़ें...

आराध्या-सुहाना या अनन्या, किसने लूटी अंबानी प्री वेडिंग बैश की महफिल

कौन है ये हसीना जिसने अपनी सहेली के पति से की शादी, उजाड़ा दोस्त का घर

1 हिट को तरस रहे 8 STARS, चौथा वाला बॉक्स ऑफिस पर दे रहा FLOP पर FLOP

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 8: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना बजट निकाला?
International Choreographers Day: बॉलीवुड की टॉप 5 कोरियोग्राफर, एक्टर को बना दिया सुपरस्टार