
Punjab Women Commission Summons Honey Singh: पंजाब राज्य महिला आयोग ने गायक यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh ) और करण औजला ( Karan Aujla) को उनके गानों, "मिलियनेयर" और "एमएफ गभरू" ( Millionaire, MF Gabhru Songs ) में कथित तौर पर आपत्तिजनक लिरिक्स के इस्तेमाल के लिए तलब किया है। 7 अगस्त को जारी समन में आयोग ने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। दोनों सिंगर को 11 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है। महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक पत्र भेजकर गायकों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें तथा अन्य लोगों को भविष्य में ऐसे बोल वाले गानों से बचने की सलाह दी है।
महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने 'मिलियनेयर' और 'एमएफ गभरू' गीतों के बोलों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे महिलाओं के बारे में बेहद गलत भवानाएं पेश की गई हैं। ये गाने गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं। डीजीपी को लिखे पत्र में, उन्होंने कहा कि दोनों गानों के बोल महिलाओं के प्रति अपमानजनक हैं, द्वेष को बढ़ावा देते हैं। आयोग ने कहा कि दोनों गाने रूढ़िवादिता ( Stereotypes) को बढ़ावा देते हैं और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो 'स्वीकार्य सीमाओं'( acceptable limits ) से परे है।
आयोग ने आगे कहा कि म्यूजिक का इस्तेमाल महिलाओं को कमतर और नीचा दिखाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। यह सब तब शुरू हुआ जब करण औजला ने एक हफ़्ते पहले अपना गाना, एमएफ गभरू, रिलीज़ किया और कुछ ही समय में इसे लाखों लाइक्स मिल गए।हनी सिंह और औजला दोनों ने अभी तक आलोचना और समन पर रिएक्ट नहीं किया है।
गानों में आपत्तिजनक बोलों को लेकर पहले भी यो यो हनी सिंह पर आरोप लग चुके हैं। वहीं ताजा मामले ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बहस को गरम कर दिया है। वहीं महिला आयोग जिस तरह से इसे पपर रिएक्ट किया है, उससे इस मामले में अभी विवाद बढ़ने की संभावना है। सोशल मीडिया यूजर्स का भी मानना है कि ऐसे गानों से महिला के सम्मान को ठेस पहुंचती है। वहीं उनको लेकर समाज भेदभाव और अनादर को बढ़ावा मिलता हैं।