
Salman Khan’s bodyguard Shera lost his father: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का गुरुवार को निधन हो गया, वे 88 वर्ष के थे। खबरों के मुताबिक, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया। जॉली का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में होगा। उनके करीबी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं। शेरा ने अपने पिता के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने अपने करीबियों को बताया कि 7 जुलाई को शाम 4 बजे अंधेरी के ओशिवारा स्थित उनके आवास से अंतिम विदाई शुरू होगी।
एक आधिकारिक बयान में, शेरा ने कहा, “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं। अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे आवास 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी।” वहीं इस साल की शुरुआत में, शेरा ने एक स्पेशल पोस्ट के साथ अपने पिता का जन्मदिन मनाया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी Inspiration, सबसे मज़बूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझमें जो भी ताकत है, वह आपसे ही आती है। हमेशा प्यार करता रहूंगा पापा! #MyHero #88YearsStrong #HappyBirthday #Shera #hbd #blessed"
सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोर्ई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। उनके घर पर भी फायरिंग हो चुकी है। इन तमाम घटनाओं के बाद सलमान ने अपना मुख्य बॉडीगार्ड नहीं बदला है। घर से निकलते ही उनके सबसे करीब शेरा ही होता है। ये सालों की नहीं बल्कि दशकों की बात हो गई है। जबसे वो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए है। शेरा एक टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंपनी के मालिक हैं।
इस बेहद पॉप्युलर बॉडीगार्ड ने करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ जैसे दूसरे बॉलीवुड एक्टर के साथ भी काम किया है। उन्होंनेमाइक टायसन और जस्टिन बीबर जैसे इंटरनेशनल स्टार को भी भारत में सुरक्षा प्रदान की है। उनके पिता के निधन की खबर पर प्रशंसकों के अलावा सेलेब्रिटी भी शोक संवेदनाएं भेज रहे हैं।