War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन की फिल्म जानें कब-किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

Published : Aug 07, 2025, 10:20 AM IST
war 2 movie ott amazon prime release 2025

सार

Hrithik Roshan War 2 OTT: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 चर्चा में है। मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर जानकारी सामने आर रही है। फिल्म जूनियर एनटीआर-कियारा आडवाणी भी हैं। 

War 2 OTT Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज का सभी को बेताबी से इंतजार है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी भी सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपनी रिलीज के करीब 10-11 वीक बाद ओटीटी पर देखने मिलेगी।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी वॉर 2

वॉर 2 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसके पहले आई तकरीबन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि फिल्म को 15 नवंबर के आसपास प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मेकर्स वॉर 2 के लिए कुछ इस तरह से स्टेटजी डिजाइन कर रहे हैं ताकि शुरुआत से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़े। उन्होंने बताया कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है और इसी को देखते हुए इसे अपनी रिलीज के करीब 10 वीक बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2025: प्रभास से धनुष तक, जानें क्या करती हैं साउथ के 6 स्टार्स की बहनें?

वॉर 2 के बारे में

वॉर 2 एक अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इसमें कियारा आडवाणी के साथ आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने मिलकर लिखी है। फिल्म में प्रीतम का संगीत है। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी में हुई। मूवी के कई सीन्स मुंबई में शूट किए गए। ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल थे।

ये भी पढ़ें... मिलिए धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा गिल से, फिल्मों से दूर इस फील्ड में कमाया नाम

जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म देवरा में नजर आए थे। इसमें उनके साथ लीड रोल में जाह्नवी कपूर थी। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 521 करोड़ कमाए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ, जिसका टाइटल फिलहाल रिवील नहीं हुआ है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Ticket Price: इतने में बिक रही सनी देओल की मूवी टिकिट, जानें एक की कीमत कितनी
Border वाले साल की 10 कमाऊ फिल्में, सनी देओल का धमाका-5 सुपरस्टार को दी पटखनी