मिलिए धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा गिल से, फिल्मों से दूर इस फील्ड में कमाया नाम

Published : Aug 07, 2025, 08:09 AM IST
dharmendra granddaughter prerna gill delhi writer books 2025

सार

Dharmendra Granddaughter: धर्मेंद्र के बेटे-बेटियों और पत्नियों के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उनकी नातिन के बारे में कम हो लोगों को पता है। बता दें कि उनकी नातिन प्रेरणा गिल ने फिल्मों से दूरी बनाकर 2015 से लिटरेचर और राइटिंग में पहचान बनाई है। 

Prerna Gill Dharmendra Granddaughter: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र वैसे तो लोनावला में अपने फॉर्महाउस पर रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं,उन्हें कभी कभार मुंबई में देखा जाता है। इसी बीच उनकी नातिन चर्चा में आ गई हैं, जिसने फिल्मों से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बता दें कि धर्मेंद्र की नातिन का नाम प्रेरणा गिल है। प्रेरणा, धर्मेंद्र की बेटी विजेता की बेटी हैं। वे शादीशुदा हैं और पति के साथ दिल्ली में रहती हैं।

क्या करती हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल

धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल एक राइटर और एडिटर हैं। हाल ही में उनका एक कविता कलेक्शन सामने आया है। इसके अलावा उनकी चार किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो उनके पति पुलकित देवड़ा वकील है और कपल दिल्ली में रहता है। प्रेरणा की अपने मामा सनी, बॉबी और अभय देओल से खूब जमती हैं। वहीं, उनकी अपने कजिन भाई करण औ राजवीर से भी अच्छी ट्यूनिंग है।

ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2025: प्रभास से धनुष तक, जानें क्या करती हैं साउथ के 6 स्टार्स की बहनें?

फिल्मों में नहीं है धर्मेंद्र की नातिन की रुचि

धर्मेंद्र के खानदान से सिर्फ एक ही बेटी ईशा देओल ने फिल्मों में अपने करियर बनाया, बाकी सब ग्लैमरस इंडस्ट्री से दूर रही हैं। इसी तरह उनकी नातिन प्रेरणा गिल ने लिटरेचर फील्ड में करियर बनाया। उन्होंने इस फील्ड में 2015 में कदम रखा था। इसी साल जनवरी में उनकी कविताओं का एक कलेक्शन जारी हुआ था। वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि,सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी शादी 2017 में पुलकित देवड़ा से हुई थी।

ये भी पढ़ें... Rajinikanth की कुली के 5 सबसे अमीर स्टार्स, जानें लिस्ट में टॉप पर किसका नाम?

धर्मेंद्र की फैमिली के बारे में

बात धर्मेंद्र की फैमिली की करें तो उन्होंने लाइफ में 2 शादी की। उनकी पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी हैं। वे 6 बच्चों सनी, बॉबी, अजेयता, विजेयता, ईशा और अहाना देओल के पिता हैं। वहीं, उनके कई नाती-पोते भी हैं। धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इसमें उनके साथ शाहीद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है, जिसमें में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं 2025 की 6 पॉपुलर बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में, एक ने तो किया 300CR+ कमाई
Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर