पैदा होते ही रानी मुखर्जी की हो गई थी अदला - बदली, मां ने एक नज़र में पहचान लिया था ये बच्चा उनका नहीं

Published : Mar 21, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज यानि 21 मार्च 2023 को अपना 45 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं । उनका जन्‍म साल 1978 को मुंबई में हुआ था । रानी के पिता राम मुखर्जी निर्माता- निर्देशक हैं। उनकी मां का नाम कृष्‍णा मुखर्जी है।

PREV
16
पंजाबी फैमिली के साथ हो गई थी अदला-बदली

रानी पैदा होने के कुछ समय बाद एक पंजाबी फैमिली के बच्चे के साथ अदला बदली हो गई थी। एक्ट्रेस ऐसे पहुंची अपने असली मां- पिता के पास...

26
रानी मुखर्जी ने खुद किया खुलासा

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया था कि उनके जन्म के तत्काल बाद हॉस्पिटल में एक पंजाबी फैमिली के बच्चे के साथ उनकी अदला बदली हो गई थीं।

36
भूरी आंखों ने पहुंचाया असली घर

रानी ने आगे बताया कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने एक नज़र में ही पहचान लिया था कि उनकी बेटी की अदला बदली हो गई है। कृष्णा मुखर्जी ने जब दूसरी बार अपनी बच्ची को देखा तो वे भौचक्की रह गईं थी। दरअसल पैदा होते ही जब उन्होंने रानी को देखा था तो उनकी आंखें भूरी थी।

46
मां ने देखते ही पहचान लिया था गलती हुई है

इस के बाद जब उन्हें यानि कृष्णा मुखर्जी को   जो बच्चा दिया गया, उसे देखते ही कृष्णा ने कह दिया था कि ये उनकी बच्ची नहीं हैं। 

56
पंजाबी फैमिली के पालने में मिली रानी

कृष्णा ने खुद वार्ड में सभी बच्चों को अपनी आंखों से देखा, जब वो पंजाबी फैमिली के पास पहुंची तो उनकी बेटी को देखते ही उन्होंने अपनी बेटी रानी को पहचान लिया था।

66
फिल्मी परिवार से है नाता

रानी मुखर्जी के पिता निर्देशक-निर्माता राम मुखर्जी है। रानी के बड़े भाई का नाम राजा मुखर्जी है। रानी मुखर्जी, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और ब्रम्हास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की कजिन सिस्टर हैं। 

ये भी पढ़ें...

जीन्स का बटन और जिप खोल TV एक्ट्रेस हुई बोल्ड, एक बोला- वाहियात औरत, दूसरा ने कहा- ये भी उतार दो


 

Recommended Stories