राधिका आप्टे को शाहरुख खान ने क्यों की थी मिस्ड कॉल? एक्ट्रेस ने किया मजेदार खुलासा

Published : Dec 20, 2025, 11:34 PM IST
राधिका आप्टे

सार

शाहरुख खान ने राधिका आप्टे को 'अंधाधुन' में उनके अभिनय की प्रशंसा के लिए फोन किया। राधिका ने पहले इसे एक मजाक समझा, पर इस कॉल से वह बेहद खुश हुईं और इसने उनका दिन बना दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका ने खुलासा किया कि एक बार शाहरुख खान का उन्हें मिस्ड कॉल आया, तब उन्हें लगा कि यह मजाक है। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि यह वाकई शाहरुख खान का फोन था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख के फोन करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

शाहरुख खान ने क्यों किया था राधिका को फोन?

राधिका ने कहा, 'हम खाना खा रहे थे, तो मुझे कोई मिस्ड कॉल आया था। मैंने कहा कोई मिस्ड कॉल है देखते हैं। उसके बाद उसी नंबर से मैसेज आया कि राधिका, ये शाहरुख खान हैं। मुझे वापस कॉल करें। यह मैसेज पढ़कर मुझे लगा कि कोई मजाक तो नहीं कर रहा है, क्योंकि फोन नंबर थोड़ा अलग लग रहा था। इसके बाद मैं अपने एजेंट से शाहरुख का नंबर मंगवाया, जिसके बाद मुझे पता चला कि ये सच में शाहरुख ही थे। इसके बाद मैंने शाहरुख को वापस कॉल किया और उन्होंने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए मेरी एक्टिंग की तारीफ की।

ये भी पढ़ें..

Avatar: Fire and ash Box Office Day 2: जेम्स कैमरन की मूवी कर रही भारत में ताबड़तोड़ कमाई

शाहरुख खान ने की थी राधिका की तारीफ

राधिका ने आगे कहा, 'उन्होंने कहा, मैं बस आपको बताना चाहता था कि मैंने 'अंधाधुन' देखी। मुझे आपका काम बहुत पसंद आया और मैंने सिर्फ यही कहने के लिए फोन किया था। उस एक फोन कॉल ने उनका पूरा दिन बना दिया। वो मुझे ढूंढने आए क्योंकि मुझे जाकर यह कहना अच्छा नहीं लगता कि प्लीज, मैं आपको पसंद करता हूं। तो वो मेरे पास आए, मेरे कंधे पर हाथ रखा और आधे घंटे तक मुझसे बातें कीं। वो बहुत ही प्यारे थे। यह वाकई बहुत अच्छा लगा।' राधिका आप्टे को आखिरी बार 'साली मोहब्बत' में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें..

Randeep Hooda के घर 2026 में कब आ रहा नन्हा मेहमान, 2025 की शुरुआत में झेला ये दर्द

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Avatar: Fire and ash भी ना रोक पाई धुरंधर की रफ्तार, अगला टारगेट 700 CR ?
Avatar: Fire and ash Box Office Day 2: जेम्स कैमरन की मूवी कर रही भारत में ताबड़तोड़ कमाई