इतना बड़ा पेट...राधिका आप्टे का बेबी बंप देख हैरान हुए लोग!

Published : Dec 17, 2024, 08:03 PM ISTUpdated : Dec 19, 2024, 04:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में मां बनीं राधिका आप्टे के सोशल मीडिया पेज पर उनका प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वे स्टाइल में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। देखें उनके ताजा फोटोशूट की झलक...

PREV
18

राधिका आप्टे के इंस्टाग्राम पेज पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वे अलग-अलग आउटफिट में नज़र आ रही हैं। ये सभी आउटफिट काफी रिवीलिंग हैं।

28

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फोटोग्राफर आशीष शाह ने क्लिक की हैं और उन्होंने राधिका को टैग करते हुए इन्हें शेयर किया किया है।

38

राधिका ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए आशीष शाह का शुक्रिया अदा किया है और रेड हार्ट की इमोजी शेयर करते लिखा है, "मुझे यह करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया। मैं आभारी हूं।"

48

राधिका की तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इतना बड़ा पेट...लग रहा है कि 4 बच्चे पेट में हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, “5% प्रेग्नेंट 95% न्यूड।”

58

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "नन्यूडिटी ओवरलोडेड।" एक यूजर ने लिखा है, "ये कब हुआ? पता ही नहीं चला।" एक यूजर का कमेंट है, "शादी कभी किया?" एक यूजर ने पूछा है, "आपके पति कौन हैं?"

68

राधिका आप्टे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं।2012 में उनकी शादी बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से हुई थी। लेकिन लंबे समय तक मीडिया से यह बात वे छुपाए रही थीं।

78

राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बनी हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को पूरी तरह सीक्रेट रखा था। लोग इस बारे में तब जान पाए, जब उन्होंने बेबी के जन्म की खुशखबरी शेयर की।

88

राधिका आप्टे ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि एक हफ्ते पहले वे मां बनी हैं। उनकी गोद में उनकी बेबी गर्ल भी दिखाई दे रही थी और वे लैपटॉप पर कुछ काम कर रही थीं। राधिका ने लिखा कि  बेबी के जन्म के एक हफ्ते बाद वे कम पर लग गई हैं। 

Recommended Stories