खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी समधन, 8 PHOTO में देखें राधिका की मम्मी शैला मर्चेंट का Look

Published : Jan 25, 2023, 09:56 PM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 02:27 PM IST

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई 19 जनवरी, 2023 को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से हुई। सगाई में नीता अंबानी की होने वाली समधन यानी राधिका की मां शैला मर्चेंट बेहद खूबसूरत लगीं।

PREV
18

खूबसूरती के मामले में अनंत अंबानी की सास उनकी मां नीता अंबानी को टक्कर देती हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि ये तस्वीरें खुद कहती हैं। राधिका की सगाई से लेकर गोलधना की रस्म तक ऐसी कई फोटो हैं, जिनमें शैला मर्चेंट बेहद यंग और खूबसूरत लगी हैं। 

28

नीता अंबानी की तरह ही उनकी होने वाली समधन शैला मर्चेंट को भी सजने-संवरने का काफी शौक है। बेटी राधिका की मेहंदी सेरेमनी में शैला मर्चेंट बेहद खूबसूरत लगी थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का को-ओर्ड सेट पहना था, जिसमें पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग पैंट में वो काफी यंग दिख रही थीं।

38

शैला मर्चेंट की इस ड्रेस को सिल्क के कपड़े में तैयार किया था, जिस पर रिच एम्ब्रॉइडरी के साथ सीक्वेंस और 3D वर्क भी था। ओवरऑल ऑउटफिट पर ब्राइट कलर्स के साथ सुंदर एडिशन था, जिसके चलते शैला का लुक रॉयल लग रहा था।

48

वहीं, राधिका और अनंत की गोलधना सेरेमनी में शैला मर्चेंट ने अपनी बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट की पुरानी साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। शैला का यह लुक सगाई सेरेमनी के लिए परफेक्ट था, जो उन पर काफी जंच रहा था। 

58

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान शैला मर्चेंट अपनी होने वाली समधन नीता अंबानी के साथ फोटो खिंचाती नजर आई थीं। इस दौरान शैला मर्चेंट पिंक कलर के बंधनी सूट में नजर आई थीं। 

68

शैला मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की पत्नी हैं। शैला की दो बेटियां अंजलि और राधिका मर्चेंट हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वहां छोटी बेटी राधिका अंबानी खानदान की बहू बनने जा रही है। 

78

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैला मर्चेंट 14 कंपनियों की डायरेक्टर हैं। एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ ही वो सोशल वर्क भी करती हैं। शैला मर्चेंट को अलग-अलग और नई जगहों पर घूमना पसंद है।

88

पापा वीरेन मर्चेंट के साथ राधिका मर्चेंट। दूसरी ओर शैला मर्चेंट और उनके पति। बता दें कि राधिका की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम अंजलि मर्चेंट है। वो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। अंजलि की शादी 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई थी।

ये भी देखें : 

7 PHOTO: अंबानी की पार्टी में यूं नजर आए ऐश्वर्या-सलमान, बेटी के साथ दिखीं बच्चन बहू तो भांजी संग पोज देते दिखे भाईजान

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories