Pathaan: शाहरुख-सलमान को साथ देख मचा बवाल, जानें यूजर्स को टॉप 8 सबसे बेस्ट क्या लगा मूवी में

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की पठान बुधवार को रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही यह चारों तरफ छा गई। देखने वाले फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शाहरुख-सलमान को साथ देख बवाल मच रहा है। हालांकि, खबर है कि फिल्म को लेकर कुछ शहरों में विवाद भी हुआ।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 25, 2023 9:37 AM IST / Updated: Jan 25 2023, 03:22 PM IST
18

यूजर्स की नजरों से पठान को देखे तो सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट जिस चीज को लेकर हो रहा है वो है फिल्म में सलमान खान की एंट्री। दोनों खानों को एक साथ देखकर फैन्स क्रेजी हो गए।

28

50 पास कर चुके शाहरुख खान और सलमान खान को जबरदस्त एक्शन मोड में देखना कईयों को पसंद आया। इनका कहना है कि इस उम्र में भी दोनों काफी एनर्जेटिक है।

38

करन-अर्जुन के बाद दोनों यानी सलमान-शाहरुख को साथ देखना कईयों को पसंद आया। एक का कहना है कि दोनों को देखने के लिए आंखे तरस गई थी। 

48

कुछ यूजर्स शाहरुख खान को 5 साल बाद स्क्रीन पर देखकर काफी एक्साइडेट है। एक को फिल्म इतनी अच्छी लगी कि उसने दूसरों से रिक्वेस्ट की कि फिल्म को प्यार दो और देखने जाओ।

58

फिल्म में  शाहरुख खान का लुक और डिफरेंट स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया। किंग खान को एक्शन मोड में देखकर एक ने कहा- तारीफ करने के लिए शब्द नहीं बचे हैं। 

68

फिल्म में शाहरुख खान की दमदार परफॉर्मेंस पर लोग फिदा हो रहे है। एक बोला- एसआरके शानदार, पैसा है पूरी फिल्म। एक अन्य को उनके धासूं डायलॉग्स पसंद आए। 

78

कुछ को दीपिका पादुकोण का लुक और एक्शन पसंद आए। बता दें कि दीपिका के सिंगल एक्शन एक्शन सीन्स देखकर लोग होश खो बैठे। वहीं, उनका सेक्सी अंदाज भी पसंद आया।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos