जॉन अब्राहम
किरदार - जिम (दुष्ट एजेंट)
फिल्म में जॉन अब्राहम ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया है, जो पैसे लेकर दुश्मन को खत्म करता है। वो इसमें एक दुष्ट एजेंट बने हुए हैं। रॉ एजेंट पठान यानी शाहरुख खान के साथ उनकी जबर्दस्त भिडंत होती है। जॉन अब्राहम को ये रोल इसलिए दिया गया, क्योंकि कहानी की डिमांड एक ऐसे विलेन की थी, जो शरीर से भारी-भरम लेकिन चेहरे से इनोसेंट लगे।