सार

शाहरुख की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म का विरोध करने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही थिएटर्स के बाहर पहुंच गए। कई जगह फिल्म के पोस्टर फूंके तो कई जगह कार्यकर्ता लट्ठ लेकर शो रुकवाने पहुंचे।   

Pathaan Release: शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई। बता दें कि इस मूवी से शाहरुख 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। इससे पहले वो 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, पठान को लेकर काफी पहले से बज बन चुका था। खासकर फिल्म के एक गाने 'बेशरम रंग' को लेकर इतना विरोध हुआ कि लोगों ने फिल्म का बायकॉट करने का मन बना लिया। रिलीज वाले दिन देशभर के अलग-अलग शहरों में कई हिंदूवादी संगठन सुबह से ही पहुंच गए और पठान के पोस्टर फाड़ने के साथ ही उन्हें आग के हवाले कर दिया।

मध्यप्रदेश : थिएटर में लगे पठान के पोस्टर को फूंका :

मध्यप्रदेश के बड़वानी में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के बाहर शाहरुख खान की फिल्म का विरोध किया। इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने थिएटर के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और उनमें आग लगा दी। कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी टॉकीज के बाहर जमकर हंगामा किया और शाहरुख खान के विरोध में नारे लगाए। बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र परमार ने कहा कि हमने पठान फिल्म न दिखाने के लिए टॉकीज मालिक को चेतावनी दी है। अगर इसके बावजूद फिल्म दिखाई गई तो उग्र प्रदर्शन होगा।

हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे लोग :

इंदौर के थिएटर्स में भी हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया। एक तरफ सिनेमाघर के बाहर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जहां हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते भी नजर आए। वहीं, ग्वालियर के डीडी मॉल में पठान का शो शुरू होने से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। यहां जय श्रीराम के नारों के साथ फिल्म का विरोध किया गया।

मुंबई : पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जारी किया नोटिस :

पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन की धमकी देने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस ने नोटिस दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के थिएटर मालिकों को पठान रिलीज न करने को लेकर नोटिस दिया था। बाद में पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा है। मुंबई में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म को रिलीज किया गया है।

कर्नाटक : कलबुर्गी में थिएटर के सामने प्रदर्शन

कर्नाटक के कलबुर्गी में पठान फिल्म को दिखाने का विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शेट्टी थिएटर के बाहर पठान और शाहरुख खान के विरोध में नारेबाजी की। बता दें कि कर्नाटक में थिएटर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

पीएम मोदी ने फिल्मों के विरोध पर दिया था बयान :

बता दें, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि कोई भी किसी भी फिल्म को लेकर बयानबाजी न करे। पीएम के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली है। इससे पहले उन्होंने पठान के गाने बेशरम रंग पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, पीएम के बयान के बाद भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार पठान का विरोध कर रहे हैं।

ये भी देखें : 

गर्लफ्रेंड है नहीं, पठान देखने किसके साथ जाऊं..यूजर के सवाल का शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब