PHOTOS: स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में पहुंचे राहुल गांधी-केजरीवाल, जया बच्चन समेत ये सेलेब्स भी आए नजर

Published : Mar 17, 2023, 08:16 AM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 11:00 AM IST

Swara Bhasker Reception: स्वरा भास्कर ने कोर्ट मैरिज के बाद पारंपरिक तरीके से शादी की। हल्दी-मेहंदी और कव्वाली नाइट के बाद 16 मार्च, 2023 को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। इस दौरान राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल तक कई पॉलिटिकल हस्तियां पहुंचीं।

PREV
17

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में पहुंचे राहुल गांधी। रिसेप्शन में स्वरा ने पिंक कलर का लहंगा पहना। वहीं उनके पति व्हाइट शेरवानी में नजर आए। 

27

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में कुछ इस तरह नजर आए आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल। 

37

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में जया बच्चन भी पहुंचीं। हालांकि, वो पूरे समय मास्क लगाए नजर आईं। 

47

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में बुके लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर। 

57

शिवसेना की लीडर प्रियंका चतुर्वेदी भी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद के रिसेप्शन में पहुंचीं। 

67

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा भास्कर की शादी उनके नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हुई। स्वरा के नाना की ख्वाहिश थी कि नातिन की शादी उनके घर से हो। 

77

रिसेप्शन से पहले स्वरा भास्कर ने कव्वाली नाइट करवाई थी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और माकपा नेता सीताराम येचुरी भी पहुंचे थे। 

ये भी देखें : 

11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

Recommended Stories