PHOTOS: घोड़ी पर बरात लेकर निकले अनन्या पांडे के जीजू, सलमान की बहन समेत शादी में पहुंचे ये CELEBS

Published : Mar 16, 2023, 06:16 PM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 06:37 PM IST

अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे 16 मार्च को शादी कर रही हैं। अलाना अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे संग 7 फेरे लेंगी। अलाना के दूल्हे राजा इवोर मैकक्रे घोड़ी पर बरात लेकर होटल ताज पहुंच चुके हैं। शादी के फंक्शन यहीं पर होंगे।

PREV
110

घोड़ी पर चढ़ बरात लेकर होटल ताज पहुंचे अलाना के दूल्हे राजा इवोर मैकक्रे। 

210

अपनी ही बरात में नाचते दिखे इवोर मैकक्रे। शादी में इवोर ने ऑफ व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहनी। 

310

बरात में नाचते अलाना और इवोर के दोस्त। इस दौरान कुछ विदेशी बराती भी नजर आए। 

410

चचेरी बहन अलाना की शादी में कुछ इस तरह तैयार होकर पहुंचीं अनन्या पांडे। साथ में हैं चंकी और उनकी पत्नी भावना पांडे। 

510

शादी के लिए अनन्या पांडे ने आइवरी कलर की साड़ी को चुना। इसे उन्होंने डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया। 

610

अनन्या पांडे ने लाइट मेकअप के साथ ही नेकलेस पहना। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

710

अलाना पांडे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचीं सलमान खान की बहन अलविरा अग्निहोत्री।

810

अलाना पांडे की शादी में शिरकत करने आए जैकी श्रॉफ। यहां भी जैकी के हाथों में पौधा दिखा, जिसे वो हर जगह बांटते हैं। 

910

अलाना पांडे की शादी में पहुंचे सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री। दूसरी ओर नंदिता मेहतानी। 

1010

अलाना पांडे की शादी में पहुंचे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा। 

ये भी देखें : 

11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

Read more Photos on

Recommended Stories