FLOP अक्षय कुमार एक बार फिर नजर आएंगे PATHAAN के इस स्टार के साथ, पर 1 चीज पर अभी भी सस्पेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे है अक्षय कुमार को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्म देसी ब्वॉज के दूसरे पार्ट में नजर आने वाले है। फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी के सीक्वल को लेकर इशारा किया है। पढ़ें नीचे…
Rakhee Jhawar | Published : Mar 16, 2023 5:43 AM IST
2011 में आई रोहित धवन की फिल्म देसी ब्वॉज में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स एक बार फिर अक्षय-जॉन के साथ देसी ब्वॉज का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे है। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म को पुरानी टीम के साथ ही बनाया जाएगा।
हालांकि, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी को लेकर यह सवाल भी उठ रहे है कि क्या यह दोनों दोबारा अपना जलवा दिखा पाएंगे। इसकी वजह यह है कि अक्षय लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और हाल ही में आई जॉन की फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर रही है। हालांकि फिल्म शाहरुख खान की वजह से चली है।
फिल्म देसी ब्वॉय से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि इसके सीक्वल पर काम किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म पुरानी स्टारकास्ट के साथ ही बनाई जाएगी या फिर इसमें कुछ चेंज होगा। बता दें कि देसी ब्वॉज में अक्षय-जॉन के साथ दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह थे।
एक इंटरव्यू में आनंद पंडित ने कहा कि उनकी फर्म कई फिल्मों पर काम कर रही है। उनके पास देसी ब्वॉज 2, सरकार 4, द बिग बुल और ओमकारा का रीमेक है। उन्होंने बताया कि फिल्म वीर सावरकर पूरी हो चुकी है।
देसी ब्वॉज 2 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की वापसी पर आनंद पंडित ने कहा- मैं पुरानी कास्ट या फिर नई कास्ट या मिक्स कास्ट के बारे में अभी श्योर नहीं हूं क्योंकि मैं इसे एक यंगस्टर्स फिल्म के दौर पर डेवलप करना चाहता हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां,गोरखा, ओएमजी 2, कैप्सूल गिल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, जॉन अब्राहम तेहरान में दिखाई देंगे।