राजपाल ने करियर की शुरुआत 1999 में आई मूवी 'दिल क्या करे' से की थी। इसके बाद वो मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, चांदनी बार, कंपनी, लाल सलाम, रोड, एक और एक ग्यारह, हंगामा, वास्तुशास्त्र, गरम मसाला, भागमभाग, अंडरट्रायल, खट्टा मीठा, हंगामा 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ये भी देखें :
11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS