किसी हीरो से कम नहीं राजपाल यादव की कमाई, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान, नेगेटिव रोल से किया था फिल्मों में डेब्यू

Published : Mar 16, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में बहुत कम ही कॉमेडियन हुए हैं, जिसे किसी एक्टर के बराबर सम्मान मिला है। राजपाल यादव ऐसे ही हास्य कलाकार हैं, आज वे अपना 52 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म यूपी की राजधानी लखनऊ के शाहजहांपुर में हुआ था।

PREV
15
हाइट छोटी पर काम बड़े

राजपाल यादव को मूवी के पोस्टर, ट्रेलर में जगह दी जाती है। हंगामा मूवी के स्टार ने हाइट कम होने के बावजूद एक बड़ी शख्सियत का मुकाम बना लिया है। देखें एक साल में कितनी कमाई करते है राजपाल यादव....
 

25
सोलो हीरों का भी निभाया किरदार

राजपाल यादव  अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बतौर सोलो हीरो के रुप में भी फिल्में की है, जो काफी सफल रही हैं। कॉमेडी मूवी ही नहीं राजपाल यादव ने कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाया है।  रामा रामा क्या है ड्रामा, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, लेडीज टेलर, हैलो में उन्होंने अहम रोल निभाए हैं। 

35
नेगेटिव कैरेक्टर के तौर पर की थी शुरुआत

कॉमेडी से पहचान बनाने वाले राजपाल यादव ने रामगोपाल वर्मा की मूवी जंगल में एक नेगेटिव कैरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी । 

45
एक साल में कमाते हैं तकरीबन 4 करोड़ रुपए

राजपाल यादव एक साल में तकरीबन 4 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। यदि उनकी कुल संपत्ति को कैलकुलेट करें तो वह तकरीबन 50 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। 

55
फिल्में, विज्ञापन है आमदनी का जरिया

राजपाल यादव एक मूवी के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस वसूलते हैं। वहीं एक ब्रान्ड एंडोर्समेंट के लिए वे 1 करोड़ रुपए तक की फीस वसूलते हैं। 

Recommended Stories