चंकी पांडे की भतीजी पर दूल्हे ने लुटाया प्यार, सामने आईं हल्दी की रोमांटिक PHOTOS
Alanna Pandey Haldi : चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी बुधवार 15 मार्च को हुई। मेहंदी सेरेमनी में अलाना पांडे अपने होने वाले दूल्हे इवोर मैकक्रे पर जमकर प्यार लुटाती दिखीं। बता दें कि कपल 16 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।