चंकी पांडे की भतीजी पर दूल्हे ने लुटाया प्यार, सामने आईं हल्दी की रोमांटिक PHOTOS

Published : Mar 15, 2023, 09:44 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 09:52 PM IST

Alanna Pandey Haldi : चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी बुधवार 15 मार्च को हुई। मेहंदी सेरेमनी में अलाना पांडे अपने होने वाले दूल्हे इवोर मैकक्रे पर जमकर प्यार लुटाती दिखीं। बता दें कि कपल 16 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

PREV
16

हल्दी सेरेमनी में अलाना और उनके होनेवाले दूल्हेराजा ने एक-दूसरे को हल्दी लगाई। इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। 

26

हल्दी सेरेमनी में अलाना पांडे ने इवोर मैकक्रे पर जमकर प्यार लुटाया। दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

36

हल्दी सेरेमनी में अलाना पांडे जहां ऑफ व्हाइट लहंगे में नजर आईं, तो वहीं उनके दूल्हेराजा मैचिंग कुर्ते-पायजामें में दिखे। 

46

फोटो में अलाना और इवोर दोनों ही पूरी तरह हल्दी में सराबोर दिख रहे हैं। कपल ने अपनी हल्दी रस्म को जमकर एन्जॉय किया। 

56

बता दें कि इससे पहले अलाना पांडे के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें उनकी कजिन अनन्या पांडे के अलावा सलमान खान की फैमिली भी नजर आई थी। 

66

मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपनी मां डिनी पांडे के साथ अलाना पांडे। बता दें कि अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। 

ये भी देखें : 

11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

Read more Photos on

Recommended Stories