11 PHOTO: बहन के हल्दी-संगीत में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

Published : Mar 15, 2023, 06:16 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 09:46 PM IST

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना 16 मार्च को शादी करने जा रही हैं। अलाना लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी कर रही हैं। बुधवार 15 मार्च को उनकी हल्दी-संगीत सेरेमनी है। इसमें शामिल होने अनन्या पांडे फैमिली के साथ पहुंचीं।

PREV
112

कजिन अलाना पांडे की हल्दी-संगीत सेरेमनी के लिए अनन्या पांडे ने ट्रेडिशनल लहंगा-चोली पहनी। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

212

अनन्या पांडे ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा है। इस लुक में अनन्या काफी सुंदर लग रही हैं। 

312

अनन्या ने अपने पापा चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ पोज दिए। 

412

अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी के लिए सलमान की बहन अलविरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री भी पहुंचे। 

512

अलाना पांडे के संगीत में शामिल होने के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी पहुंचीं। इस दौरान पलक बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

612

अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी के लिए संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी पहुंचीं। इस दौरान महीप साड़ी में नजर आईं। 

712

अलाना की संगीत सेरेमनी में फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर बहन अनुषा दांडेकर के साथ पहुंचीं। 

812

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी यलो कलर की साड़ी में नजर आईं। 

912

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं। इस दौरान आलिया पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

1012

अलाना की संगीत सेरेमनी के लिए कुछ इस अंदाज में पहुंचीं दीया मिर्जा। 

1112

अलाना की संगीत सेरेमनी में फिल्म ‘मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस किम शर्मा भी पहुंचीं। 

1212

डिनो मोरिया और किम शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे फंक्शन में पहुंचे। 

ये भी देखें : 
22 साल में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, स्टूडेंट नंबर वन से RRR तक बनाईं ये 12 ब्लॉकबस्टर मूवी

Read more Photos on

Recommended Stories