Published : Mar 16, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 01:34 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । ब्रम्हास्त्र मूवी स्टार मौनी रॉय और एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस समय यूएसए में हैं । दोनों द एंटरटेनर्स टूर का हिस्सा हैं, जो अमेरिका में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं । एक्ट्रेसेस ने हग करते हुए सेंसुअस पोज़ दिए हैं। देखें तस्वीरें…
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट पिक्स शेयर की है। बीच पर बिकिनी में शेयर पिक्स ने उनके फैंस एक्साइटेड कर दिया है। वहीं दिशा पाटनी के साथ उनकी हॉट अदाओं ने तो इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है।
26
ज़बरदस्त बॉन्डिंग दिखी
इंस्टाग्राम पर अपनी अपलोड की गई पिक्स में, मौनी रॉय और दिशा पाटनी में बेहतरीन कैमेस्ट्री देखने को मिली है।
36
पूल पर की जमकर मस्ती
एक्ट्रेस मौनी रॉय और दिशा पाटनी पूल किनारे मस्ती करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। इन पिक्स में मौनी और दिशा दोनों को हग करते हुए देखा जा सकता है ।
46
समर आउटफिट में दिखाई हॉटनेस
दिशा व्हाइट बिकिनी में तो मौनी रॉय व्हाइट रिलीविंग समर आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मी एंड माई डी रैंडम।"
56
ज़बरदस्त हॉट लुकमें दिखीं एक्ट्रेसेस
दिशा पाटनी ने व्हाइट स्विमसूट टॉप और मिनी टाई-डाई स्कर्ट में सेक्सी कर्व्स फ्लान्ट किए हैं। मौनी रॉय ने शॉर्ट व्हाइट आउटफिट में ज़बरदस्त हॉट लुक में दिखाई दे रही हैं।
66
द एंटरटेनर्स टूर के लिए यूएसए में हैं दोनों एक्ट्रेस
दिशा पाटनी और मौनी रॉय यूएसए में द एंटरटेनर्स टूर में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं।