रेड में अमय पटनायक की भूमिका दोहराई है। वहीं रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने मूवी में अहम किरदार निभाए हैं।
510
रेड 2 के प्रीक्वल की रिलीज होने के सात साल बाद आई है। 2018 में आई फिल्म में अजय देवगन ने अमय पटनायक के रूप में रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी को अकूत संपत्ति जुटाने के मामले में गिरफ्तार करवाया था।
610
रेड के सीक्वल में पटनायक दादा मनोहर भाई के घर पर छापेमारी करते हुए एक और व्हाइट कॉलर के क्राइम का पार्दाफाश किया है।
710
1 मई को थिएटर में रिलीज हुई मूवी ने ओपनिंग डे पर 19.25 Cr, दूसरे दिन ₹ 12 Cr, तीसरे दिन 18 Cr करोड़ रुपए कमाए थे।
810
रेड 2 ने अपनी रिलीज के Day 4 पर सबसे ज्याादा ₹ 22 Cr की कमाई की थी। 5 वें दिन ₹ 7.5 Cr कमाए, फिर मंगलवार को ₹ 7 Cr कमाए थे ।
910
बुधवाल को अपनी रिलीज के 7 वे दिन रेड 2 ने 2.85 Cr ( शुरुआती अनुमान ) कमाए हैं।
1010
रेड 2 ने 7 दिनों करीब 90 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई । ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।