74 साल में 1 नाम पर बनी 4 फिल्में, Raj Kapoor-Akshay Kumar सभी रहे HIT
फिल्म 'अंदाज' चार बार रिलीज हुई और हर बार बॉक्स ऑफिस पर छा गई। 1949 से 2003 तक, अलग-अलग कहानियों और कलाकारों के साथ, इस नाम का जादू दर्शकों पर छाया रहा।

बॉलीवुड में एक नाम से कई फिल्में बनाई गई हैं। वहीं आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक या दो नहीं, बल्कि चार बार एक ही नाम से बन चुकी है और सबसे खास बात यह है कि वो हर बार हिट साबित हुई है।
सबसे पहली बार फिल्म अंदाज साल 1949 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नरगिस, दिलीप कुमार और राज कपूर लीड रोल में थे। वहीं लोगों को इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी थी और यह फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी।
इसके बाद फिल्म अंदाज दूसरी बार साल 1971 में रिलीज हुई थी। इसमें लीड रोल में शम्मी कपूर, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना और सिमी गरेवाल थे। यह फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी और यह रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी।
फिर फिल्म अंदाज तीसरी बार साल 1994 में रिलीज हुई थी। इसमें राज बब्बर, शक्ति कपूर, सतीश कौशिक जैसे सेलेब्स लीड रोल में थे। इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
इन सबके बाद फिल्म अंदाज चौथी बार साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें क्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दिए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसने खूब कमाई की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

