रितेश देशमुख की इकलौती हिट मूवी, जो साउथ में 3 बार बनी, लेकिन सीक्वल डिजास्टर रहा

Published : May 09, 2025, 06:40 AM IST

रितेश देशमुख अजय देवगन स्टारर 'रेड 2 ' में विलेन बनकर छा गए हैं। रितेश 2003 से फिल्मों में काम कर रहे हैं और वे एक ऐसी हिट फिल्म में भी नज़र आए हैं, जिसके साउथ में तीन रीमेक बनाए जा चुके हैं। जानिए इस फिल्म और इसके तीनों रीमेक के बारे में...

PREV
16

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'मालामाल वीकली', जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा परेश रावल, ओम पुरी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार नज़र आए थे।

26

'मालामाल वीकली' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपए में हुआ था और इसने भारत में नेट 26.88 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी।

36

'मालामाल वीकली' के साउथ में तीन रीमेक बनाए जा चुके हैं। 2006 में डायरेक्टर निधि प्रसाद ने राजेन्द्र प्रसाद, ऋषि और फरजाना जैसे कलाकारों को लेकर तेलुगु में 'मालामाल वीकली' का रीमेक 'भाग्यलक्ष्मी बंपर ड्रा' नाम से बनाई।

46

'मालामाल वीकली' का दूसरा रीमेक 'डकोटा पिक्चर्स' नाम से कन्नड़ में बना, जिसका निर्देशन ओम प्रकाश राव ने किया था। कहानी प्रियदर्शन ने लिखी थी। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में रॉकी वेंकटेश और निकेशा पटेल जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आए थे।

56

2014 में खुद प्रियदर्शन ने 'मालामाल वीकली' का रीमेक मलयालम में बनाया, जिसका टाइटल Aamayum Muyalum था। फिल्म में जयसूर्या, इनोसेंट, नेदुमुदी वेणु और पिया बाजपेयी जैसे कलाकार अहम् रिलम में नज़र आए थे।

66

इन तीनों रीमेक के अलावा 'मालामाल वीकली' का सीक्वल भी बनाया गया। यह सीक्वल डायरेक्टर प्रियदर्शन ने 'कमाल धमाल मालामाल' नाम से बनाया, जिसमें नाना पाटेकर, परेश रावल, ओम पुरी, असरानी , श्रेयस तलपड़े और शक्ति कपूर जैसे कलाकर नज़र आए थे। फिल्म डिजास्टर रही थी। 32 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म महज 6.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories