दिलीप कुमार की शादी में क्यों घुटनों के बल चलकर आया था यह सुपरस्टार?

दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती के चर्चे बॉलीवुड में आम थे। सायरा बानो ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें राज कपूर, दिलीप कुमार की शादी में घुटनों के बल चलकर आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की 11 नवंबर को 102वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके दिलीप की शादी सायरा बानो से हुई थी। ऐसे में एक बार सायरा ने एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि दिलीप और राज कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे। ऐसे में उनकी दिलीप कुमार से शादी हुई थी, तब राज कपूर शादी में घुटनों के बल चलकर आए थे।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

सायरा ने बताया था कि दिलीप साहब और राज जी के बीच के रिश्ते को महज दोस्ती कहना कम होगा, क्योंकि उनमें भाई-भाई जैसा प्यार था। राज जी और साहब अंत तक एक-दूसरे के साथ थे। जब दिलीप साहब कुंवारे थे, राज जी अकसर उन्हें शादी के लिए बोला करते थे। वह कहते थे कि शादी क्यों नहीं कर रहे हो और फिर हंसते हुए कहते थे कि जब तू शादी करेगा, तो मैं घुटनों के बल चल के आऊंगा तेरे पास और फिर जब हमारी शादी थी, तब वो हमारी शादी में वैसे ही आए। वो दोनों वास्तव में आखिरी तक सबसे अच्छे दोस्त थे।

दिलीप कुमार ने 22 साल की उम्र में की थी फिल्मों में एंट्री

दिलीप साहब का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने 22 साल की उम्र में फिल्म 'ज्वार भाटा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो 1944 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने 'अंदाज' (1949), 'देवदास' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986), 'सौदागर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकराया था, क्योंकि उनका मानना था कि काम हो, लेकिन बेहतर होना चाहिए।

और पढ़ें..

दिमाग सुस्त, रफ़्तार 10kmh? ब्रेन रॉट पर डॉट. का नया गाना

Share this article
click me!

Latest Videos

200 टन सोना, 16 अरब डॉलर... Syria छोड़कर भागे Bashar al Assad की दौलत कर देगी हैरान
Samrat Chaudhary : 'मानसिक बीमार हैं लालू यादव, इलाज की है जरूरत' #Shorts
Donald Trump बना रहे जन्मसिद्ध नागरिकता खत्म करने की योजना, भारतीयों पर क्या होगा असर?
Delhi Elections 2025 से पहले केजरीवाल की बड़ी जीत, BJP के सभी दांव चले गए खाली!
यूपी रोडवेज बस में धक्का लगाते दिखें विधायक जी, लोगों ने जमकर ली मौज #Shorts