1970 में आई राजेश खन्ना की फिल्म कटी पतंग एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण और निर्देशन शक्ति सामंता ने किया था। फिल्म में आशा पारेख ने विधवा होने का नाटक करने वाली महिला का किरदार निभाया है और उनके पड़ोसी के साथ जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों और संघर्षों को दिखाया गया था। फिल्म में नाजिर हुसैन, बिंदू, प्रेम चोपड़ा, डेजी ईरानी और सुलोचना लटकर भी थे। इस मूवी के गाने भी खूब हिट हुए।