1969-1971 के बीच राजेश खन्ना ने 12 से 15 सोलो हिट्स ('आराधना', 'खामोशी', 'सफर', 'कटी पतंग' जैसी फिल्में दी) इसके बाद तो उन्हें सुपरस्टार घोषित कर दिया गया। करीब दो साल के वक्स में उन्होंने 10 से ज्यादा हिट मूवी दीं, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। इसमें कई फिल्में गोल्डन जुबली हुईं, इसके बाद वे हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार बने।