2025 की इन 10 फिल्मों में सिर्फ शोपीस रही हीरोइन, 4 में नहीं होती तब भी नहीं पड़ता फर्क

Published : Dec 29, 2025, 07:00 AM IST

2025 के जाने 2026 के आने का सभी इंतजार कर रहे हैं। कईयों से तो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान भी बना लिया है, वहीं कुछ पसंदीदा जगह पर जाकर इसे मनाने वाले हैं। इसी बीच 2025 में आई उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमे हीरोइनें सिर्फ शोपीस लगी।

PREV
15
फिल्म छावा और धुरंधर

2025 में आई फिल्म छावा और धुरंधर का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिला। छावा में विक्की कौशल लीड रोल में थे और उनके साथ रश्मिका मंदाना थी। ये एक पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म थी, जिसमें यदि हीरोइन नहीं भी होती तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता। वहीं, धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन है। इस स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी हीरोइन की खास जरूरत नहीं थी। सारा स्क्रीन पर भी ज्यादा टाइम नजर नहीं आईं।

25
फिल्म वॉर 2 और रेड 2

इसी साल आई ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में कियारा आडवाणी लीड रोल में थी। फिल्म में कियारा सिर्फ शोपीस की तरह थी। उनके लिए इसमें करने को ज्यादा कुछ नहीं था। वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड 2 एक छापामारी के सब्जेक्ट पर बनी फिल्म थी, जिसमें वाणी कपूर लीड रोल में थी। इस मूवी में वाणी के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था।

ये भी पढ़ें... 2025 में बड़े स्टार्स की वो 8 फिल्में जो BO पर धराशाई, एक भी वसूल नहीं कर पाई लागत

35
फिल्म सिकंदर और स्काई फोर्स

सलमान खान की फिल्म सिकंदर इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस थी और मूवी में उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं था। वैसे भी सलमान की फिल्म में हीरोइनों को स्क्रीन पर दिखने का कम ही मौका मिलता है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स में सारा अली खान थी और वे मूवी में सिर्फ शोपीस की तरह नजर आईं।

45
फिल्म देवा और कैसरी चैप्टर 2

शाहिद कपूर की फिल्म देवा एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी। इसमें पूजा हेगड़े लीड रोल में थी। देखा जाए फिल्म में पूजा का कोई काम नहीं था, अगर फिल्म में कोई हीरोइन नहीं भी होती तो कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म कैसरी चैप्टर 2 में अनन्या पांडे थी। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जिसमें हीरोइन के लिए करने को कुछ खास नहीं था।

55
फिल्म जॉली एलएलबी 3 और 120 बहादुर

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 एक कोर्ट रूम मूवी थी, जिसमें हुमा कुरैशी और अमृता राव हीरोइनें थी। हालांकि, मूवी में दोनों नहीं भी होती तो कुछ खास असर नहीं पड़ता। वहीं, फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर में राशि खन्ना थी। इस वॉर ड्रामा में हीरोइन नहीं भी होती तो फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें... BOX OFFICE पर 2025 में 6 सबसे बडे़ क्लैश, 2 को छोड़ सबको हुआ भारी नुकसान

Read more Photos on

Recommended Stories