सामने आई राजेश खन्ना की दूसरी बीवी! बोली-हमने गुपचुप शादी की थी

Published : Aug 18, 2025, 01:28 PM IST
Rajesh Khanna Family

सार

Anita Advani Rajesh Khanna Secret Wedding: राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने खुलासा किया है कि उन्होंने चोरी-छुपे शादी की थी। अनीता का दावा है कि वह डिंपल कपाड़िया से पहले काका की ज़िंदगी में आई थीं।

Rajesh Khanna Anita Advani Relationship: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन के 13 साल बाद अचानक उनकी दूसरी बीवी सामने आ गई है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता आडवाणी की, जिन्होंने यह दावा किया है कि काका ने उनसे गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इस बात पर भी जोर दिया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी और राजेश खन्ना की शादी को लेकर चुप्पी साध रखी थी। अनीता ने इस इंटरव्यू में यह सवाल भी उठाया है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह के विषयों पर कोई खुलकर बात नहीं करता है।

अनीता आडवाणी ने खोला राजेश खन्ना संग शादी का राज

56 साल की अनीता अडवाणी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ अपनी शादी को लेकर कहा, "हमने गुपचुप तरीके से शादी की थी। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की चीज़ों को लेकर कोई खुलकर बात नहीं करता। हर कोई हम दोस्त है या हम रिलेशनशिप में हैं या कुछ और कहता है। लेकिन मीडिया में यह पहले ही आ चुका था कि मैं उनके साथ थी। इसलिए हमें नहीं लगा कि हमें पब्लिकली जाकर यह अनाउंस करने की जरूरत थी कि हमने शादी कर ली थी। हमें कभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई।"

कैसे हुई थी अनीता आडवाणी और राजेश खन्ना की शादी

अनीता ने अपनी शादी की सेरेमनी को लेकर बताया कि यह एक छोटे से मंदिर में हुई थी। वे कहती हैं, "मेरे पास सोने और काले मोतियों से बना एक मंगलसूत्र था। उन्होंने वह मुझे पहनाया।फिर उन्होंने मेरी मांग में सिंदूर भरा और कहा, 'आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।' इस तरह एक रात में हमारी शादी हो गई। बस यही हुआ था।"

राजेश खन्ना की जिंदगी में कब आईं अनीता अडवाणी?

अनीता अडवाणी की मानें तो वे राजेश खन्ना की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया से भी पहले आ गई थीं। वे कहती हैं, "जी हां, मैं उनकी जिंदगी में डिंपल कपाड़िया से पहले आ गई थी। लेकिन उस वक्त हमारी शादी नहीं हो पाई। क्योंकि मैं बहुत छोटी थी। नतीजतन मैं वापस जयपुर चली गई थी।"

राजेश खन्ना के लिए अनीता ने रखा था अलग से चौथा

राजेश खन्ना की निधन के बाद उनके चौथे पर अनीता आडवाणी नहीं गई थीं। वे बताती हैं, "उन्होंने (राजेश खन्ना की फैमिली वाले) मुझे रोकने के लिए बाउंसर्स लगा रखे थे। मैंने अपने दोस्तों से यह सुना। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं वहां जाने वाली हूं तो उन्होंने मुझे चेताया कि मुझे अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। फिर भी उन्होंने कहा कि 'कुछ हुआ तो हम तुम्हारे साथ खड़े हैं।' लेकिन मैं हैरान थी कि यह सब क्यों? मेरे कुछ स्टाफ मेंबर्स और करीबी दोस्तों ने मुझे वहां जाने के लिए उकसाया। यह सलाह भी दी कि मैं एक कैमरा लेकर जाऊं और वहां होने वाली गतिविधि को रिकॉर्ड करूं। लेकिन मैंने सोचा कि किसी के ऐसे दिन पर मैं ऐसा कैसे कर सकती हूं। इसलिए मैं नहीं गई। मैंने एक मंदिर में अकेले ही उनका चौथा रखा।" अनीता की मानें तो इतना सबकुछ होने के बाद भी वहां जाना उनकी गरिमा के खिलाफ था।

डिम्पल कपाड़िया से कब हुई राजेश खन्ना की शादी?

राजेश खन्ना ने 1973 में 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की। 1982 में दोनों अलग हो गए थे। लेकिन कभी उनका तलाक नहीं हुआ। कपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। राजेश खन्ना डिंपल से शादी से पहले अंजू महेन्द्रू के साथ 7 साल तक रिलेशन में रहे थे। 19 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में राजेश खन्ना का निधन हो गया। निधन से कुछ वक्त पहले वे अनीता आडवाणी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह र्राहे थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?