फाइनल फैसला, OTT नहीं सिनेमाघरों में रिलीज होगी राजकुमार राव की Bhool Chuk Maaf, डेट रिवील

Published : May 15, 2025, 07:09 AM IST
Bhool Chuk Maaf Release Date

सार

Bhool Chuk Maaf To Hit Theatres: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ कि रिलीज को लेकर फाइनल फैसला हो गया है। फिल्म ओटीटी पर बल्कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 23 मई को रिलीज होगी। 

Bhool Chuk Maaf Release Date Confirm: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की रिलीज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दरअसल, मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इसे सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी पर रिलीज का फैसला किया था। लेकिन पीवीआर ने फिल्म मेकर दिनेश विजान की प्रोड्क्शन कंपनी मैडॉक फिल्म के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीवीआर के पक्ष में फैसला लेते हुए कहा है कि फिल्म पहले सिनेमाघों में रिलीज होगी और उसके बाद नियमानुसार ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

फिल्म भूल चूक माफ से जुड़ा क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ तय तारीख यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था। इस हिसाब से फिल्म 16 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होनी थी। इसी बीच पीवीआर ने अपने नुकसान देखते हुए भूल चूक माफ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज किया था। पीवीआर का कहना था कि फिल्म को सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी पर रिलीज करने भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई की थी और फिल्म की ओटीटी रिलीज पर भी रोक लगा दी थी। कोर्ट का कहना था कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के करीब 6-8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है, जैसा कि नियम है। अब कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि भूल चूक माफ को 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने के दो वीक बाद 6 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी फिल्म भूल चूक माफ को अब 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म भूल चूक माफ का हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। इसके साथ ही फिल्म का गाना भी रिवील किया जा चुका है। फिल्म के डायरेक्टर करण शर्मा और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। फिल्म में राजकुमार-वामिका के अलावा संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?