
Ajay Devgn Dhamaal 4 Update: अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 1 मई को रिलीज हुई फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म में रितेश देशमुख-वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इसी बीच अजय की एक्शन कॉमेडी फिल्म धमाल 4 को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है अजय रेड 2 के बाद जिस फिल्म की शूटिंग सबसे पहले शुरू करेंगे वो धमाल 4 ही है। एक बार फिर धमाल 4 में दर्शकों करोड़ों की हेरा फेरी देखने मिलेंगी। फिल्म में इस बार कौन विलेन का रोल प्ले कर रहा है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 की शूटिंग इंडिया में ही होगी। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग गोवा, मुंबई, मालशेज घाट पर होगी। विदेश में कुछ पानी से जुड़े कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे पर ज्यादातर शूटिंग भारत में ही होगी। इस बार अजय के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस फिल्म में नजर आएगी, इसको लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, खबर ये है कि तब्बू से बात चल रही है। वहीं, धमाल 4 में इस बार रवि किशन को डॉन के रोल में दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि डायरेक्टर इंदर कुमार ने 18 साल पहले फिल्म धमाल बनाई थी। फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, जावेद जाफरी, असरानी लीड रोल में थे। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद 2011 में फिल्म डबल धमाल आई। इसमें कंगना रनोट, मल्लिका शेरावत, अरशद वारसी, संजय दत्त, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी लीड रोल में थे। ये फिल्म भी धांसू हिट रही। 8 साल बाद इंदर कुमार ने फिल्म टोटल धमाल नाम से बनाई। इस फिल्म में उन्होंने पूरी स्टारकास्ट चेंज कर दी। इसमें पहली मूवी से जुड़े 3-4 स्टार्स ही लिए। इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता,जॉनी लीवर आदि लीड रोल में थे। ये कॉमेडी फिल्म भी हिट रही।