कॉन्सर्ट विवाद के बीच Sonu Nigam का बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

Published : May 14, 2025, 11:37 AM ISTUpdated : May 14, 2025, 12:47 PM IST
Sonu Nigam

सार

Sonu Nigam Controversy: कन्नड़ समुदाय पर विवादित टिप्पणी के बाद सोनू निगम पर दर्ज हुई FIR। अब उन्होंने राहत के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सुनवाई 15 मई तक स्थगित।

Sonu Nigam Controversy: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया था। वहीं अब उन्होंने उन एफआईआर को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ यह था कि 22 अप्रैल को बेंगलुरु में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू के एक बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था, जिसमें कथित तौर पर कई कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। फिर इस इवेंट के बाद बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने गायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस ने सोनू निगम को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है, चूंकि सोनू जवाब नहीं दे पाए। इसलिए पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया। 3 मई को सोनू के खिलाफ इंडियन पीनल कोर्ट की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए उकसाना) शामिल है। यह मामला कन्नड़ समर्थक समूह कर्नाटक रक्षण वेदिके की बेंगलुरु शहरी जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मराज ए की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। एफआईआर में सोनू पर ऐसे कमेंट करने का आरोप लगाया गया है, जिसने कन्नड़ कम्यूनिटी को भावनात्मक रूप से भड़काया और भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिससे वहां पर भाषाई समुदायों के बीच अशांति भड़क सकती है।

सोनू निगम ने मांगी थी माफी

वहीं इस एफआईआर के बाद, सोनू निगम ने 5 मई को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी, जिसमें उन्होंने अपने द्वारा कमेंट से हुई ठेस को स्वीकार किया था। उन्होंने लिखा था, 'सॉरी कर्नाटक। तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। मैं आप लोगों से हमेशा प्यार करता रहूंगा।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?