
Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।
फिल्म 'भूल चूक माफ' एक छोटे शहर के लड़के रंजन (राजकुमार राव) की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी में सपने हैं, उलझनें हैं और रिश्तों की गहराई है। उसकी कहानी हर किसी को अपनी सी लगती है, चाहे वो किसी बड़े शहर का ही क्यों न हो। रंजन नौकरी के दबाव, माता-पिता की चिंताओं, शादी की तैयारियों और प्यार के बीच उलझा हुआ है। फिल्म में कोई बड़ा मोड़ नहीं है, लेकिन हर पल में एक खास एहसास है जो दिल छू जाता है। फिल्म में दिखाया जा रहा है कि राजन, तितली से शादी करना चाहता है, लेकिन वो एक ऐसे लूप में फंस जाता है, जहां उसकी रोज हल्दी होती है। ऐसे में देखना खास होगा कि उन दोनों की शादी कैसे होगी।
इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें न तो कोई बड़ा सस्पेंस है और न ही दिखावटी ड्रामा, लेकिन यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। इसमें जिंदगी के उन छोटे-छोटे पहलुओं को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिन्हें हम रोज तो जीते हैं, लेकिन अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे अपनों से माफी मांगना। हालांकि, कुछ जगह फिल्म बोर भी करती है, लेकिन इसकी कॉमेडी इतनी तगड़ी है कि लोग राजन की शादी अंत तक देखना चाहते हैं। वहीं बनारस की गलियों का माहौल फिल्म को और भी खूबसूरत बना देता है।
राजकुमार राव ने फिल्म 'भूल चूक माफ' में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है। उनकी कॉमिक टाइमिंग हो या इमोशनल पल, दोनों ने ही फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं यह फिल्म वामिका गब्बी की पहली कॉमेडी फिल्म है। ऐसे में उन्होंने भी तितली का किरदार निभाकर लोगों को इंप्रेस कर लिया है। इसके साथ संजय मिश्रा (भगवान भाई), सीमा पाहवा और रघुबीर यादव तीनों ने मिलकर फिल्म को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। कुल मिलाकर करण शर्मा ने जबरदस्त एक्शन किया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें। वहीं हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।