Bhool Chuk Maaf देख नहीं रुकेगी हंसी, राजकुमार राव-वामिका गब्बी की जोड़ी ने मचाया तहलका

Published : May 23, 2025, 10:32 AM ISTUpdated : May 23, 2025, 11:14 AM IST
Bhool Chuk Maaf Review

सार

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी रंजन की शादी की उलझनों और बनारस के रंगों से सजी कहानी, हंसी-मजाक से भरपूर।

Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'भूल चूक माफ' एक छोटे शहर के लड़के रंजन (राजकुमार राव) की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी में सपने हैं, उलझनें हैं और रिश्तों की गहराई है। उसकी कहानी हर किसी को अपनी सी लगती है, चाहे वो किसी बड़े शहर का ही क्यों न हो। रंजन नौकरी के दबाव, माता-पिता की चिंताओं, शादी की तैयारियों और प्यार के बीच उलझा हुआ है। फिल्म में कोई बड़ा मोड़ नहीं है, लेकिन हर पल में एक खास एहसास है जो दिल छू जाता है। फिल्म में दिखाया जा रहा है कि राजन, तितली से शादी करना चाहता है, लेकिन वो एक ऐसे लूप में फंस जाता है, जहां उसकी रोज हल्दी होती है। ऐसे में देखना खास होगा कि उन दोनों की शादी कैसे होगी।

इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें न तो कोई बड़ा सस्पेंस है और न ही दिखावटी ड्रामा, लेकिन यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। इसमें जिंदगी के उन छोटे-छोटे पहलुओं को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिन्हें हम रोज तो जीते हैं, लेकिन अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे अपनों से माफी मांगना। हालांकि, कुछ जगह फिल्म बोर भी करती है, लेकिन इसकी कॉमेडी इतनी तगड़ी है कि लोग राजन की शादी अंत तक देखना चाहते हैं। वहीं बनारस की गलियों का माहौल फिल्म को और भी खूबसूरत बना देता है।

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग?

राजकुमार राव ने फिल्म 'भूल चूक माफ' में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है। उनकी कॉमिक टाइमिंग हो या इमोशनल पल, दोनों ने ही फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं यह फिल्म वामिका गब्बी की पहली कॉमेडी फिल्म है। ऐसे में उन्होंने भी तितली का किरदार निभाकर लोगों को इंप्रेस कर लिया है। इसके साथ संजय मिश्रा (भगवान भाई), सीमा पाहवा और रघुबीर यादव तीनों ने मिलकर फिल्म को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। कुल मिलाकर करण शर्मा ने जबरदस्त एक्शन किया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें। वहीं हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी