
एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो मूवी की रिलीज डेट चेंज कर दी गई है। फिल्म अब 15 को नहीं बल्कि 14 अगस्त को रात 9.30 बजे रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि एडवांस में फिल्म के टिकिटों की बिक्री जोरों पर हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान है।
Stree 2 के बारे में अपडेट
फिल्म Stree 2 के मेकर्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मूवी की रिलीज 15 अगस्त की जगह 14 अगस्त कर दी है। 14 को मूवी का शो रात 9.30 बजे शुरू होगा। डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है। फिल्म में तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का जोरदार कैमियो है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी इंडियन बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेंगी।
2018 में आई फिल्म स्त्री
आपको बता दें कि डायरेक्टर अमर कौशिक ने 2018 में फिल्म स्त्री बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया था। अमर की डायरेक्टर के तौर पर ये डेब्यू फिल्म थी। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे।
स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग
हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मोटी रकम कमा ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए अभी तक 13,859 टिकट बिक चुके हैं। इससे फिल्म ने 52.4 लाख की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज में अभी टाइम है और एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा और बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 18 में 8 फीमेल कंटेस्टेंट मचाएंगी तहलका, TOP लिस्ट में कौन?
क्यों संजय दत्त के साथ नहीं रहती बेटी त्रिशाला, क्या है इनकम का जरिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।