Rajpal Yadav आखिर क्यों बताते हैं अपनी हाइट 105.2 फीट, मामा को किस बात के लिए पटका

Published : Sep 15, 2025, 06:18 PM IST
rajpal yadav height joke

सार

Rajpal Yadav Height Joke: राजपाल यादव ने राहुल महाजन के पॉडकास्ट 'में बताया कि मामा ने उन्हें टिंगु कहा था, जिसके बाद उन्होंने उसे पटक दिया था। इसके बाद मां ने कहा, "मेरा बेटा 100 फीट का है," तब से वे अपनी हाइट 105 फीट 2 इंच ही बताते हैं। 

Rajpal Yadav Height Joke: राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहद काबिल कॉमेडियन एक्टर हैं, लेकिन जितना वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतने ही सेंसटिव भी हैं। वे बहुत शांत स्वभाव के हैं, लेकिन कुछ बातें उन्हें दिल को लग जाती हैं। ऐसा ही किस्सा उन्होंने बयां किया है। हाल ही में राहुल महाजन के पॉडकास्ट 'मसाला चाय' में राजपाल यादव ने अपनी हाइट को लेकर किए गए कमेंट पर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, इसकी वजह से वे मुंहबोले मामा की पिटाई भी कर चुके हैं।

मामा को इस बात के लिए दिया धोबी पछाड़

राजपाल यादव ने बताया कि वे जब स्कूल लाइफ में थे तो गांव में ही रहा करते थे। छोटा सा गांव, हर आदमी एक दूसरे को जानता है। वहां सब छोटे बच्चे अपने से बड़े को मामा ही कहते थे। एक बार ऐसे ही एक मामा ने उन्हें टिंगु कह दिया था, इसके बाद तो उन्होंने उस शख्स को धोबी पछाड़ लगाकर वहीं पटक दिया था। उनके घर पहुंचते ही ये बात उनकी मां तक भी पहुंच गई थी। पहले तो मां ने मुझे डांटा कि मैंने मामा को क्यो मारा। इस पर मैं ने उन्हें बताया कि वो हमें टिंगु कह रहा था। इसके बाद तो माताराम का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। उस गुस्से में, मां ने ऐलान कर दिया, "मेरा बेटा कोई टिंगु नहीं है, मेरी नजर में वो तो सौ फीट का है!"
 

ये भी पढ़ें-

Two Much With Kajol And Twinkle: क्यों बिछड़ी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की जोड़ी

राजपाल यादव क्यों बताते हैं 105.2 फीट हाइट

राजपाल यादव ने आगे बताया कि, ये वाक्या उनको याद रह गया। अब जब भी कोई उनकी हाइट पूछता—तो वे मां के बताए 100 फीट को उसमें जोड़कर 105. 2 फीट हाइट बता देते हैं। राजपाल ने दोहराया कि, “मेरी हाइट है 105 फीट 2 इंच!” अब किसी को ये बात फनी लगे तो लगे, लेकिन हमारा दिल खुश रहे और वे इसका खुद भी आनंद उठते हैं। राजपाल ने कहा कि मां का प्यार और सपोर्ट उन्हें हर मुश्किल में संभालता है. संवारता है।

राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग की दुनिया दीवानी

शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी हाइट को लकरे मजाक बनाया जाता था। हालांकि उन्होंने इस कमी को ही अपना हथियार बना लिया। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग और हाजिरजवाबी से हर सवाल को बखूबी झेल जाते हैं। वहीं सामने वाले को निरुत्तर भी कर देते हैं। राम गोपाल वर्मा की मूवी जंगल में अपने छोटे से रोल से तारीफें बटोरने वाले राजपाल यादव ने चुप चुप के, हंगामा, पार्टनर, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी सुपरहिट मूवी में अपनी एक्टिींग से तारीफें बटोरी हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या बाबूराव को लेकर बन सकता है हेराफेरी का स्पिन ऑफ, परेश रावल ने दिया बड़ा हिंट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा