वहीं बड़जात्या फैमिली ने ‘दोस्ती’, ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘सारांश’ जैसी फिल्मों का निर्माण करके अपनी धाक जमा ली थी । 90 के दशक में इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘मैंने प्यार किया’, हम आपके हैं कौन, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्में बनाकर अपनी सक्सेस ग्राफ को चरम पर पहुंचा दिया ।