सलमान खान को सुपरस्टार बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन की हो गई थी ऐसी हालत, बस इस एक फिल्म ने चुका दिया पूरा कर्ज

एंटरटेनमेंट डेस्क। राजश्री प्रोडक्शन ( Rajshree Production) बॉलीवुड का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस है ।  ताराचंद बड़जात्या ने साल 1947  में  इसकी नींव रखी थी । इसके बाद राजकुमार और सूरज बड़जात्या ने ट्रेडीशनल वैल्यू वाली फिल्मों का निर्माण जारी रखा । 

Rupesh Sahu | Published : Jul 9, 2023 10:03 AM IST / Updated: Jul 09 2023, 03:48 PM IST
19

राजश्री प्रोडक्शन का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सम्मान के साथ लिया जाता है । इस  प्रोडक्शन हाउस ने भारतीय संस्कृति को पर्दे पर बखूबी दिखाया है। 

29

राजश्री प्रोडक्शन ने कई सुपरहिट फिल्मों में ब्रेक देकर सलमान खान सहित कई एक्टर को सुपरस्टार बनाया है। 

39

वहीं बड़जात्या फैमिली ने ‘दोस्ती’, ‘अंखियों के झरोखे से’, ‘सारांश’ जैसी फिल्मों का निर्माण करके अपनी धाक जमा ली थी । 90 के दशक में इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘मैंने प्यार किया’, हम आपके हैं कौन, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्में बनाकर अपनी सक्सेस ग्राफ को चरम पर पहुंचा दिया ।

49

  हालांकि एक दौर ऐसा भी जब राजश्री प्रोडक्शन हाउस बंद होने की कगार पर आ गया था । बड़जात्या फैमिली का सब कुछ गिरवी हो गया था ।

59

 इसी दौर में राजकुमार बड़जात्या अपनी अपकमिंग फिल्म नदिया के पार के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।

69

नदिया के पार में लीड रोल के लिए सचिन पिलगांवकर को फाइनल कर लिया गया था। इस दौरान साधना सिंह (Sadhna Singh) को शॉर्ट लिस्ट किया गया । वे इस मूवी से डेब्यू करने जा रहीं थी । इसको लेकर साधना बहुत एक्साइटेड थी।

79

साधना सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, उन्हें फाइनल कर लिया गया था । लेकिन इस फिल्म के शुरू होने से पहले ही राजश्री प्रोडक्शन कर्ज में डूब गया था । इसके बाद तो इस प्रोडक्शन हाउस की सभी फिल्में डिब्बा बंद होने वाली थी । वहीं साधना सिंह ने हिम्मत करके राजकुमार बड़जात्या से फिल्म को लेकर पूछा था कि क्या नदिया के पार बनेगी या नहीं।

89

आरके ने इस मूवी के बंद हो जाने के बारे में कहा था । इसके बाद साधना ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि ये फिल्म जरुर बनाएं । साधना ने बताया,  मैंने कहा- मेरी भी फिल्म बंद कर देंगे क्या आप? और मैं वापस घर लौट जाऊं क्या ? साधना के बताए मुताबिक राजकुमार बड़जात्या इसे फील कर गए थे। इसके बाद उन्होंने  हर हाल में इस फिल्म को बनाने का फैसला किया  था।

99

1982 में रिलीज़ हुई नदिया के पार ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी । इसके बाद राजश्री प्रोडक्शन का सूरज एक बार उदित हो चुका था । बाद में सूरज बड़जात्या ने इसका रीमेक हम आपके हैं कौन बनाया था। इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos