
ऋतिक रोशन के पापा और दिग्गज एक्टर राकेश रोशन अस्पताल में भर्ती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि डॉक्टर्स को उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा। हालांकि, अब उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वे अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। राकेश रोशन की बेटी सुनैना ने एक बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
अमर उजाला की रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने अपने पिता की सेहत की जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस वेबसाइट को बताया कि उनके पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है। इसके साथ ही सुनैना ने यह भी कहा कि समय पर ट्रीटमेंट मिलने की वजह से राकेश रोशन अब एकदम ठीक हैं। उनके मुताबिक़, चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल डॉक्टर्स की सलाह पर वे आराम कर रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो राकेश रोशन के साथ अस्पताल में पूरा रोशन परिवार मौजूद है और उनका ख्याल रख रहा है। इनमें राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन, बेटे ऋतिक रोशन और बेटी सुनैना रोशन के अलावा ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हैं।
75 साल के राकेश रोशन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर हैं। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया, जिनमें 'घर घर की कहानी', 'खेल खेल में', 'खट्टा-मीठा', 'खूबसूरत', 'भगवान दादा' और 'खून भरी मांग' आदि शामिल हैं। फिल्ममेकर के तौर पर भी उन्होंने 'खुदगर्ज', 'भगवान दादा', 'खून भरी मांग', 'करण अर्जुन', 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया' और 'कृष 3' जैसी फ़िल्में बनाई हैं।
बात ऋतिक रोशन की करें तो उनकी अगली फिल्म ‘वॉर 2’ है, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म का क्लैश रजनीकांत स्टारर ‘कुली' से होगा।