
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो चैरिटी में सबसे आगे रहते हैं। खासकर फिल्म बिरादरी के सबसे नीचे तबके का भी वे हमेशा ख्याल रखते हैं। इसका सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब स्टंटमैन राजू की सेट पर मौत के बाद उन्होंने एक झटके में देशभर के 650 स्टंटमैन का इंश्योरेंस कराने का फैसला लिया। स्टंट को-ऑर्डिनेटर विक्रम सिंह दहिया ने अपने एक बयान में यह खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय द्वारा कराए गए इंश्योरेंस में सिर्फ हेल्थ ही नहीं एक्सीडेंटल कवरेज भी शामिल है।
'धड़क 2', जिगरा, अंतिम, गुंजन सक्सेना और 'OMG 2' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर चुके विक्रम सिंह दहिया ने एक बातचीत में कहा, “अक्षय सर का शुक्रिया कि बॉलीवुड के 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स का अब इंश्योरेंस हो गया है। इस पॉलिसी में हेल्थ और एक्सीडेंटल कवरेज शामिल है। अगर स्टंट परफ़ॉर्मर सेट पर सिर्फ घायल भी होता है तो उनका 5 लाख रुपए से लेकर 5.5 लाख रुपए का इलाज कैशलेस होगा।”
हाल ही में डायरेक्टर पीए रंजीत की आर्या स्टारर तमिल फिल्म के सेट पर एक स्टंट करते वक्त स्टंट कलाकार राजू की मौत हो गई थी। 13 जुलाई को घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंटमैन राजू एक कार टॉपलिंग स्टंट परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान जब कार रैम्प पर पहुंची तो इसका बैलेंस बिगड़ गया और इसने कई पलटियां खाईं। शूटिंग के दौरान मौजूद क्रू को कुछ मिनट बात एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ हुआ है। वे दौड़कर कार के पास पहुंचे तो राजू को गंभीर रूप से घायल पाया। चोटें इतनी गंभीर थीं कि उनकी जान नहीं बच सकी।
अक्षय कुमार को पिछली बार 'कन्नप्पा' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला', 'वेलकम टू दि जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'वेदात मराठे वीर दौडले सात' शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।