गुलज़ार- राखी
गुजरे ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस राखी की शादी जाने-माने गीतकार और डायरेक्टर समपूरन सिंह कालरा यानी गुलजार से हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मेघना गुलज़ार है। मेघना उस वक्त महज एक साथ की थीं, जब गुलज़ार और राखी अलग हो गए थे। सालों से दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है।