राखी सावंत चुका रही हिंदू होने की कीमत, आदिल दुर्रानी की फैमिली पर लगाए गंभीर आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क:राखी सावंत अपने पति आदिल दुर्रानी ( Rakhi Sawant, Adil Durrani ) के साथ विवाद को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। ताजा अपडेट में, एक्ट्रेस ने दावा किया है कि आदिल का परिवार उसे हिंदू होने की वजह एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है ।

Rupesh Sahu | Published : Feb 23, 2023 3:09 PM IST
17
शादी के बाद शुरु हो गई बयानबाजी

दोनों ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में शादी का खुलासा किया था। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बयानबाजी शुरु हो गई थी । 
 

27
राखी ने आदिल के पिता के बारे में चौंकाने वाला दावा किया

पिछले कुछ समय से राखी सावंत और आदिल की पर्सनल लाइफ कई गलत वजहों से सुर्खियों में है। वहीं अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि आदिल का परिवार उसके  हिंदू धर्म की वजह से नहीं स्वीकार कर रहा है। उसने आगे दावा किया कि उसका पति अक्सर उसे तलाक की धमकी देता है।

37
हिंदू होने की वजह से नहीं अपना रहा परिवार

“राखी सावंत कहा कि आदिल ने मुझसे शादी की है। मुझे इंसाफ चाहिए। आज सुबह मैंने उनके पिता से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। 

47
'तलाक' की धमकी देता है आदिल

इसके बाद मैंने उन्हें बताया कि मैंने अब इस्लाम कबूल कर लिया है और उसके बेटे की शादी मुझसे हो गई है, तो उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। आदिल हमेशा मुझे 'तलाक' की धमकी देता है। 
 

57
राखी ने लगाया आदिल पर 'यूज' करने का आरोप

राखी सावंत ने हाल ही में आदिल दुर्रानी पर मशहूर होने के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था । उसने यह भी कहा कि वह मीडिया अटेंशन चाहता है।
 

67
आदिल ने किया मेरा इस्तेमाल

राखी सावंत ने कहा कि "मैं नहीं चाहती कि आप आदिल का कोई इंटरव्यू लें या उसे एक बड़ा स्टार बनाने की कोशिश करें। उसे इंडस्ट्री में आना था इसलिए मेरा इस्तेमाल किया । 

77
शादी के बाद दूसरी लड़की से संबंध होने का लगाया आरोप

राखी ने अपने पति आदिल का एक दूसरी लड़की से अफेयर का आरोप भी लगाया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos