अक्षय कुमार ने कनाडा के पासपोर्ट छोड़ने पर किया रिएक्ट, इस वजह से ली थी विदेशी नागरिकता

Published : Feb 23, 2023, 06:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार को कनाडा की सिटीज़नशिप को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। एक नए इंटरव्यु में अक्षय कुमार का कहना है कि भारत उनके लिए सब कुछ है और वह पहले ही पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन कर चुके हैं।

PREV
110
अक्षय कुमार ने नागरिकता के मुद्दे पर किया रिएक्ट

देशभक्ति की बातें करने या फिर ऐसी किसी पोस्ट करने पर अक्सर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं । वहीं हमेशा की तरह बॉलीवुड एक्टर ने एक बार फिर इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।
 

210
पीएम मोदी के इंटरव्यु के बाद बना विदेशी नागरिकता का मुद्दा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अप्रैल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यु के बाद अक्षय की नागरिकता बहस का विषय बन गया था । 

310
नागरिकता बदलने की जाननी चाहिए वजह

अक्षय ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यु में कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं ।

410
भारत मेरे लिए सब कुछ

अक्षय कुमार ने कहा कि "भारत मेरे लिए सब कुछ है... मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं ।
 

510
15 फ्लॉप फिल्मों ने किया सोचने पर मजबूर

'हेरा फेरी', 'नमस्ते लंदन', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा और 'पैडमैन' (Hera Pheri, Namastey London, Toilet : Ek Prem Katha, Padman) जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले अक्षय ने अपने करियर के उस दौर के बारे में भी बताया जब उन्होंने 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी थीं । 
 

610
लगातार पिट रहीं थीं फिल्में

अक्षय ने बताया यह 1990 का दशक था । उन्होंने कहा कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रहीं थीं, इस वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए  आवेदन किया था । 

710
फिल्म फ्लॉप हुईं तो कनाडा जाने का बनाया मन

मैंने सोचा कि 'भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं, और कोई काम तो करना ही है'। दरअसल मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा, 'यहां आओ'। मैंने आवेदन किया और मैं  भारत वापस आ गया । 

810
दो फिल्में हिट हुईं तो भूल गए नागरिकता

अक्षय ने कहा, "मेरी बस दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह किस्मत की बात है कि वे दोनों सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो'। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा । 

910
भूल गए थे अपनी विदेशी नागरिकता

इस दौरान मुझे अपनी नागरिकता और पासपोर्ट के बारे में कभी ध्यान ही नहीं आया। मैं भूल गया कि मेरे पास विदेशी पासपोर्ट है ।

Recommended Stories